Kharmas 2023: 16 दिसंबर से पहले निपटा लें अपने शुभ काम, जानें क्यों माना जाता है खरमास अशुभ?
खरमास का महीना शुरु होते ही फिर से मांगलिक कामों पर रोक लग जाती है. साल 2023 में खरमास का महीना 16 दिसंबर से शुरु हो जाएगा. जो 14 जनवरी तक चलेगा.
शास्त्रों के अनुसार ऐसा माना जाता है कि खरमास में सूर्यदेव धनु राशि में प्रवेश करते हैं. जिस वजह से सूर्य की गति धीमी हो जाती है. जिस वजह से इस माह में शुभ और मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाती है.
अगर आपको शादी-ब्याह, सगाई से जुड़े कोई काम करने हैं को खासमास के दौरान इन कामों को करने पर रोक लगाई गई है. शास्त्रों में खरमास पर शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं. इसीलिए कामों को पहले या बाद में निपटा लें.
खरमास के दौरान घर खरीदना या फिर किसी नए काम की शुरुआत करना भी शुभ नहीं माना जाता, इसीलिए खासमास के दौरान इन कामों को करने पर मनाही है.
सूर्य हर राशि में एक महीने के लगभग रहता है. लेकिन धनु राशि में आने के बाद सूर्य की गति धीमी हो जाती है, इसीलिए इस माह को खरमास के नाम से जाना गया है. इसके बाद सूर्य मकर राशि में गोचर करते हैं तब मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाता है.