Malaria Foods: मलेरिया होने पर खाएं ये फूड्स, जल्द से जल्द हो सकती है रिकवरी
बारिश के सीजन में मच्छरों से काटने पर होने वाली बीमारियां काफी ज्यादा फैलती हैं. इन बीमारियों में मलेरिया भी शामिल है. मलेरिया होने पर मरीजों को अपने डाइट पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता होती है. आइए जानते हैं मलेरिया में किन फूड्स का सेवन करना चाहिए.
मलेरिया से अगर आप जल्द से जल्द रिकवरी करना चाहते हैं, तो अपने डाइट ताजे फलों को शामिल करें. (Photo - Pixabay)
मलेरिया से रिकवर होने के लिए बादाम, अखरोट और काजू जैसे नट्स को शामिल करें. इससे आपका शरीर जल्द से जल्द स्वस्थ हो सकता है. (Photo - Pixabay)
प्रोटीन युक्त आहार लेने से मलेरिया में जल्द से जल्द रिकवरी की जा सकती है. (Photo - Pixabay)
मलेरिया के दौरान मरीजों को बीज जैसे - कद्दू, खरबूजा, चिया सीड्स इत्यादि का सेवन करना चाहिए. (Photo - Pixabay)
मलेरिया से ग्रसित मरीजों को हरी साग-सब्जियों का सेवन करना चाहिए. इससे काफी लाभ मिल सकता है. (Photo - Pixabay)
मलेरिया से ठीक होने के लिए खूब पानी पिएं. पानी पीना आपके संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है. (Photo - Pixabay)