Water Retention Symptoms: शरीर में पानी जमा होने पर हो सकती है वॉटर रिटेंशन की समस्या, इन लक्षणों से करें पहचान
वॉटर रिटेंशन एक ऐसी समस्या है, जिसकी वजह से आपके शरीर के आंतरिक भालों में पानी भरने लगता है. साथ ही इससे व्यक्ति के शरीर के कई हिस्सों में सूजन होने लगती है. वॉटर रिटेंशन होने पर शरीर में कई अन्य लक्षण दिख सकते हैं. आइए जानते हैं इस बारे में-
वॉटर रिटेंशन की परेशानी होने पर मरीजों को भूख लगना बंद हो जाता है. इस स्थिति में खाने की इच्छा खत्म हो जाती है. (Photo - Pixabay)
शरीर में पानी जमा होने पर उंगलियों के आसपास काफी ज्यादा सूजन हो सकती है. (Photo - Pixabay)
वॉटर रिटेंशन की वजह से मरीजों को हाइपोथायराडिज्म की परेशानी हो सकती है. ऐसे में समय पर इसका इलाज कराएं. (Photo - Pixabay)
शरीर में आंतरिक रूप से पानी एकत्रित होने पर स्किन पर दाग-धब्बों की परेशानी हो सकती है. (Photo - Pixabay)
वॉटर रिटेंशन होने पर आपके हाथ-पैरों में काफी ज्यादा सूजन हो सकती है. इस स्थिति में तुरंत डॉक्टर से सलाह लें. (Photo - Pixabay)
वॉटर रिटेंशन की चपेट में आने के बाद शरीर का वजन काफी तेजी से बढ़ने लगता है. (Photo - Pixabay)