Detox your Liver: गर्मियों के इन फूड्स के सेवन से नैचुरल तरीके लिवर को करें डिटॉक्सिफाई
लिवर हमारे शरीर के महत्वपूर्ण अंगों में से एक है. यह हमारे शरीर में भोजन को पचाने का कार्य करता है. साथ ही यह अन्य कई कार्यों में मददगार हो सकता है. ऐसे में लिवर की सफाई बहुत ही जरूरू है. अगर आप लिवर को साफ रखना चाहते हैं, तो कुछ हेल्दी चीजों का सेवन करें. इन हेल्दी आहार के सेवन से लिवर को डिटॉक्स किया जा सका है. आइए जानते हैं इन आहार के बारे में-
लिवर को स्वस्थ रखने के लिए अपने आहार में हरी साग-सब्जियों और ताजे फ्रूट्स को शामिल करें. फलों और सब्जियों के सेवन से लिवर में जमा गंदगी साफ हो सकती है. (Photo - Pixabay)
नियमित रूप से दो कच्ची लहसुन की कलियों को चबाने से लिवर में जमा गंदगी साफ हो सकती है. साथ ही यह कई अन्य समस्याओं को दूर करने में प्रभावी है. (Photo - Pixabay)
ग्रीन टी के सेवन से लिवर को डिटॉक्सिफाई किया जा सकता है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण लिवर को स्वस्थ रख सकते हैं. साथ ही सूजन से भी छुटकारा दिलाने में प्रभावी हैं. (Photo - Pixabay)
चुकंदर का सेवन करने से शरीर में आयरन की कमी को पूरा किया जा सकता है. साथ ही यह लिवर में जमा गंदगी को साफ करने में प्रभावी है. (Photo - Pixabay)
लिवर की गंदगी को साफ करने के लिए नियमित रूप से हल्दी का पानी पिएं. इससे आपके शरीर को काफी लाभ होगा. (Photo - Pixabay)
अखरोट के सेवन से शरीर की कई समस्याएं दूर हो सकती हैं. साथ ही यह लिवर की गंदगी साफ करने में असरदार है. (Photo -Pixabay)