माउंट आबू घूमने जा रहे हैं? इन जगहों पर छिपे हैं खूबसूरत नजारे
एबीपी लाइव | 07 May 2024 08:15 PM (IST)
1
नक्की झील: यह झील माउंट आबू का मुख्य आकर्षण है. यहां आप बोटिंग कर सकते हैं, या बस झील के किनारे बैठकर सुंदर नजारों का आनंद ले सकते हैं.
2
गुरु शिखर: यह माउंट आबू की सबसे ऊंची चोटी है. यहां से आपको पूरे हिल स्टेशन का मनोरम दृश्य दिखाई देता है. यहां की यात्रा थोड़ी चुनौतीपूर्ण हो सकती है, लेकिन दृश्य बिल्कुल वर्थ है.
3
दिलवाड़ा जैन मंदिर: ये मंदिर अपनी अद्भुत स्थापत्य कला के लिए विख्यात हैं. यहां की नक्काशी और संगमरमर का काम देखना न भूलें.
4
सनसेट पॉइंट: यहां से आप सूर्यास्त का खूबसूरत नजारा देख सकते हैं. यह जगह फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए बेहद खास है.
5
टोड रॉक: यह एक चट्टान है जो घोड़े के सिर की आकृति जैसी दिखती है. यहां से आप माउंट आबू के खूबसूरत वन्य जीवन और प्राकृतिक सुंदरता का दर्शन कर सकते हैं.