हिमाचल की ये 5 ऑफबीट जगहें इतनी खूबसूरत हैं कि एक बार जाएंगे, तो बार-बार जाने का मन करेगा
एबीपी लाइव | 07 May 2024 07:41 PM (IST)
1
चितकुल : यह गांव बसपा नदी के किनारे स्थित है और भारत का आखिरी बसा हुआ गांव माना जाता है. चितकुल की शांति और नैसर्गिक सौंदर्य आपको वापस बार-बार यहां खींच लाएगा.
2
जीभी: यह छोटा सा गांव बन जरूरी नदी के किनारे है. जीभी अपनी खूबसूरत झीलों, घने जंगलों और ट्रैकिंग रूट्स के लिए जाना जाता है. यहां का सुकून और सुंदरता आपको भावुक कर देगी.
3
कल्पा: किन्नौर क्षेत्र में स्थित, कल्पा पहाड़ों की शानदार दृश्यों के साथ एक खूबसूरत जगह है. यहां से किन्नर कैलाश की चोटियां साफ नजर आती हैं.
4
तीर्थन घाटी: यह घाटी अपनी अद्भुत नदी और जंगलों के लिए प्रसिद्ध है. यहां की ताजा हवा और शांत माहौल आपको शहर की भागदौड़ से दूर ले जाएगा.
5
बरोट घाटी: बरोट अपनी फिशिंग, ट्रैकिंग और कैम्पिंग के लिए मशहूर है. यहां का प्राकृतिक सौंदर्य और नदी का शोर आपको प्रकृति से जुड़ने का एहसास दिलाएगा.