Akshaya Tritiya 2024: 10 मई को इन राशियों को मिलेगा लक्ष्मी जी का झोली भरकर आशीर्वाद
अक्षय तृतीया का पर्व बेहद खास है. साल 2024 में अक्षय तृतीया 10 मई, 2024, शुक्रवार के दिन पड़ रही है. शुक्रवार का दिन लक्ष्मी जी की पूजा के लिए सर्वश्रेष्ठ माना गया है. इस दिन अक्षय तृतीया का संयोग होने से इस दिन का महत्व और ज्यादा बढ़ गया है. 10 मई, 2024 का दिन 5 राशियों के लिए बहुत शुभ रहने वाला है. इस दिन मां लक्ष्मी जी का आशीर्वाद इन राशियों पर बरसेगा. जानें कौन सी हैं वो लकी राशियां.
मेष राशि (Aries)- मेष राशि वालों के लिए 10 मई का दिन बहुत शुभ रहने वाला है. अगर आप मेडिकल या फॉर्मा से जुड़े हैं तो आज बनने वाले गजकेसरी और अतिगंड योग से आपको फायदा होने वाला है. बिजनेस करते हैं तो आपके लिए आज का दिन लकी है. आपको अपने मन मुनाफा होने की संभावना है. अपने काम को लेकर आप उत्साहित रहेंगे. लक्ष्मी जी की कृपा आप पर बनी रहेगी.
कर्क राशि (Cancer)- कर्क राशि वालों पर 10 मई को लक्ष्मी जी की कृपा बरसने वाली है. 10 मई को बनने वाले गजकेसरी और अतिखंड योग के बनने से मार्केट में फंसा पैसा वापस मिलेगा. बिजनेस में फायदा होगा.लक्ष्मी जी का हाथ आज आपके सिर पर रहेगा.
कन्या राशि (Virgo)- कन्या राशि वालों पर अक्षय तृतीया के दिन लक्ष्मी जी का आशीर्वाद बना रहेगा. आपके सभी काम बनेंगे. अगर आप किसी उद्योग इंडस्ट्री के काम से जुड़े हैं तो आपको बड़ा आर्डर मिल सकता है. आज समय आपके पक्ष में रहेगा. रुके हुए काम बनेंगे, हर परिस्थिति का फायदा उठाएं.
मकर राशि (Capricorn)- मकर राशि वालों के लिए अक्षय तृतीया का दिन शानदार रहेगा. आपको आज धन लाभ होने के चांस बन रहे हैं. लक्ष्मी जी का आशीर्वाद आपके साथ रहेगा. मार्केट में इन्वेस्ट किए हुए पैसे से अच्छा खासा मुनाफा मिलेगा. जिससे आपके बिजनेस की ग्रॉथ में इजाफा होगा.
मीन राशि (Pisces)- मीन राशि वालों के लिए 10 मई , अक्षय तृतीया का दिन अच्छा रहेगा. आज आपके सभी काम बनेंगे. बिजनेस में आप किसी नए व्यक्ति को अपने साथ जोड़ सकते हैं. गजकेसरी, अतिगंड योग के बनने से वर्कस्पेस पर ट्रांसफर के लिए किए गए प्रयासों में आप जल्द ही सफलता आपके हाथ लगेगी.