August Trip: अगस्त के महीने में अगर घूमने की कर रहें हैं प्लानिंग तो जानें कौन सी जगह रहेगी बेस्ट
आप अगस्त में हिमाचल प्रदेश के कुल्लू मनाली जा सकते हैं. मनाली एक ऐसी जगह है जहां सबसे ज्यादा सैलानी घूमने जाते हैं. यहां कई सारे एडवेंचर स्पोर्टस का लुत्फ उठा सकते हैं. प्राकृतिक नजारें, झरने और झील के बीच परिवार या दोस्तों के साथ छुट्टियाँ बिताने के लिए कुल्लू मनाली अच्छी जगह है.
चेरापूंजी भारतीय राज्य मेघालय में पूर्वी खासी हिल्स जिले का एक उप विभागीय शहर है. यह अपने आकर्षक स्थलों के लिए प्रसिद्ध है जिसमें डबल डेकर लिविंग रूट ब्रिज, नोहकलिकाई जलप्रपात, मवसमाई गुफा आदि के लिए जाना जाता है. चेरापूंजी में आप रोमांचक मानसून ट्रेकिंग भी कर सकते हैं.
राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन, माउंट आबू घूमने जाने के लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. माउंट आबू पर्यटन स्थल अरावली पर्वतमाला में एक ऊंचे चट्टानी पत्थर पर स्थित है. माउंट आबू को फेमश बनाने वाली चिजों में से एक है शांत जलवायु और प्राकृतिक दृश्य. हरियाली इस क्षेत्र के आकर्षण और सुंदरता को और भी बढ़ाती है.
उत्तर प्रदेश राज्य में स्थित, भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि मथुरा का हर आकर्षण किसी माध्यम से भगवान कृष्ण से जुड़ा है. यहां श्रीकृष्ण के प्रचीन और प्रसिद्ध मंदिरों के दर्शन करने के साथ शाम को यमुना तट की आरती में भी शामिल हो सकते हैं. मथुरा भारत में सबसे पवित्र हिंदू तीर्थस्थल है.
जयपुर गुलाबी शहर के नाम से मशहूर है. जयपुर राजस्थान की राजधानी है . यह भारत का पहला शहर जिसकी योजना विशाल शास्त्र के अनुसार बनाई गई थी. आप जल महल, जंतर मंतर, हवा महल, मंदिर पैलेस, लक्ष्मी नारायण मंदिर, सिटी पैलेस, आमेर किला, जयगढ़ किला, रामबाग पैलेस इन सब जगह घूम सकते हैं.
अगस्त के महीने में घूमने के लिए लोनावला बेस्ट है. लोनावला भारत के महाराष्ट्र के पुणे जिले में स्थित है. यह एक खूबसूरत हिल स्टेशन है. लोनावला की सबसे प्रसिद्ध मिठाई चिक्की है. इस महीने लोनावला में आपको पहाड़ों के साथ कई झरने भी देखने को मिलेंगे.