शरीर से तिल का निशान हटाने के लिए अपनाएं ये उपाए
भले ही चेहरे पर तिल को सुंदरता की निशानी माना जाता हो, लेकिन चेहरे पर बहुत ज्यादा तिल अच्छे नहीं लगते हैं. कभी कभी चेहरे के अलावा पीठ या बाहों पर भी ढेर सारे तिल हो जाते हैं. बहुत लोग इसे हटाने के लिए महंगे-महंगे ट्रीटमेंट भी लेते हैं, लेकिन आज हम जानेंगे इसे हटाने के कुछ आसान घरेलू उपाय.
नारियल तेल- तिल को साफ करने के लिए तिल वाली जगह पर हर दिन नारियल तेल लगाएं. यह उपाय कुछ दिन नियमित रूप से दोहराने से तिल हल्के होने लगेंगे और धीरे धीरे गायब हो जाएंगे.
बेकिंग सोडा और कैस्टर ऑयल- चेहरे से अनचाहे तिलों को हटाने के लिए बेकिंग सोडा और कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए एक चम्मच कैस्टर ऑयल में एक चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को तिल पर लगाकर रात भर छोड़ दें. सुबह चेहरे को साफ कर लें. इस उपाय को कुछ दिन लगातार दोहराएं. तिल साफ हो जाएंगे.
लहसुन- अनचाहे मोल्स को हटाने के लिए गार्लिक का उपयोग किया जा सकता है. लहसुन की कुछ कलियों को अच्छी तरह से बारीक पीस लें. इस पेस्ट को तिल पर लगाकर पट्टी बांध कर ढंक लें. रात भर इसे ऐसे ही रहने दें. सुबह चेहरा साफ कर लें.
आलू- अनचाहे मोल्स से छुटकारा पाने के लिए आलू का भी उपयोग किया जा सकता है. आलू में ब्लीच करने का गुण होता है जिससे तिल हटने लगते हैं.
शहद- शहद का उपयोग भी तिल हटाने के लिए किया जा सकता है. एक चम्मच शहद मे चुटकी भर हल्क पाउडर मिलाकर 15 मिनट के लिए तिल पर लगा दें. इसके बाद गुनगुने से साफ कर लें.