लो मिल गया वैलेंटाइन डे पर पार्टनर के साथ रोमांटिक डिनर करने के लिए बजट फ्रेंडली रेस्टोरेंट
बजट कम है और पार्टनर को अच्छे रेस्टोरेंट में ले जाकर इंप्रेस करना है तो इसके लिए रोज कैफे से बढ़िया कुछ और हो ही नहीं सकता. यहां का इंटीरियर एकदम मस्त है, जहां पर खूब अच्छी फोटो कैप्चर की जा सकती है. वैलेंटाइन पर आपको यहां फूलों से सजी टेबल के अलावा म्यूजिक कलेक्शन में भी बहुत कुछ मिलेगा.
फिग एंड मेपल भी वैलेंटाइन के मौके पर लंच, डिनर, ब्रांच के लिए बेहतरीन जगह है.रोमांटिक व्यू के साथ आपको यहां पर मैन्यू में बहुत कुछ डिफरेंट मिलेगा पार्टनर के साथ आप यहां पर डांस का मजा भी ले सकते हैं.
Fio कुक हाउस एंड बार बेहतरीन खाने के साथ-साथ पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए एक दम सही जगह है. झिलमिलाती रोशनी टेबल पर सजी जगमगाती मोमबत्ती आपको बहुत ही रोमांटिक अनुभव देगा. यहां पर प्रति कपल 3200 चुकाने पड़ेंगे.
द थाई दिल्ली के बेहतरीन रेस्टोरेंट्स में शुमार है. यहां का इंटीरियर व्यू भी काफी खूबसूरत है. ये रेस्टोरेंट्स अपने लजीज खाने के लिए जाना जाता है. अपने पार्टनर के साथ आप यहां पर कैंडल लाइट डिनर कर सकते हैं और साथ ही म्यूजिक का भी मजा उठा सकते हैं.
पार्टनर को रेगुलर ट्रेंड से हटकर कहीं रोमांटिक माहौल में डिनर कराना चाहते हैं तो द पियानो मैन जैज़ क्लब एक बेहतरीन ऑप्शन है जहां आपकी आंखों और दिल को खुश करने के लिए एक मंत्रमुग्ध कर देने वाला पियानो बीट अच्छा खाना और बहुत कुछ मिलेगा. यहां पर आपको डिनर करने के लिए ₹2000 चुकाने पड़ेंगे.
द स्काई हाई एक रूफटॉप रेस्टोरेंट है जो वैलेंटाइन डिनर के लिए काफी अच्छा है. यहां पर आपको लाइव म्यूजिक सुनने को मिलेगा, ये रेस्टुरेंट बजट फ्रेंडली है, यहां पर आपको डिनर के लिए 2000 चुकाने पड़ेंगे.
अमौर द पाटियो रेस्टुरेंट दिल्ली के बेहतरीन फाइन डाइन रेस्टोरेंट में गिना जाता है, कपल के लिए ये बहुत ही खूबसूरत और बजट फ्रेंडली जगह है. कॉस्ट की बात करें तो 2400 रुपए आपको चुकाने पड़ेंगे. आप को यहां पे कैंडल लाइट डिनर बेहद रोमांटिक अनुभव दे सकता है.