Safalta Ki Kunji: जिन लोगों में होते हैं ये 6 गुण, कामयाबी चूमती है उनके कदम, बढ़ता है मान-सम्मान
कड़ी मेहनत: मेहनती व्यक्ति सफलता की ऊंचाईयों को तो छूता ही है, साथ ही ऐसे व्यक्ति दूसरों के भी प्रिय होते हैं. मेहनत करने वाले व्यक्ति को समाज में मान-सम्मान की प्राप्ति होती है. ऐसे लोग अपनी मेहनत से लक्ष्य को प्राप्त करते हैं.
साहस: ऐसे लोग जोकि विपरीत परिस्थिति में भी घबराते नहीं और साहस से काम लेते हुए सभी चुनौतियों का सामना करते हैं, उन्हें अपने लक्ष्य तक पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता है.
धैर्य: धैर्य का गुण हर व्यक्ति में होना चाहिए. क्योंकि हर समय परिस्थिति समान नहीं होती और विपरीत परिस्थिति में धैर्य की बहुत जरूरत पड़ती है. धैर्यपूर्वक कार्य करने वालों को सफलता और मान-सम्मान दोनों मिलता है.
बुद्धि: आपके कार्य करने का तरीका ही आपकी बुद्धि को दर्शाता है. बुद्धिमान व्यक्ति अपने विवेक से बड़ी से बड़ी मुश्किलों का हल छोटी सी युक्ति से कर देता है. बुद्धि से ही सही समय पर सही निर्णय लेने की क्षमता मिलती है.
समय पाबंद- समय का पाबंद व्यक्ति की सफलता को प्राप्त करता है. क्योंकि जिसने समय के कीमती मूल्य को समझ लिया उसे सफल होने से कोई नहीं रोक सकता. इसलिए समय पाबंद बनिए और समय के मूल्य को समझें.
ताकत: व्यक्ति के कई गुणों में एक है ताकत. ताकत का इस्तेमाल कभी भी निसहाय पर दुर्बल लोगों पर नहीं करना चाहिए. लेकिन सफलता के लिए शक्ति प्रदर्शन करना जरूरी है.