डेस्टिनेशन वेटिंग का बना रहे हैं प्लान, चेक कर लीजिए भारत और विदेश में परफेक्ट डेस्टिनेशन की लिस्ट
उदयपुर कपल्स के लिए शादी के सबसे सुंदर स्थानों में से एक है. शाही महल, खूबसूरत झीलों का नजारा और शादी के लिए तैयार होटल व्यवस्था उदयपुर को वेडिंग के लिए बेहतरीन बनाती है. यहां बड़ी और भव्य शादियां आसानी से हो जाती हैं, खासतौर पर जब शादी कई दिनों तक चलती है और अलग-अलग कार्यक्रम होते हैं.
गोवा एक रोमांस से भरी जगह है. अगर आप अपने वेडिंग फंक्शंस यहां रखते हैं तो आपकी शादी में चार चांद लग जाते हैं. यहां का हल्का फुल्का माहौल, समुद्र किनारे वेन्यू और भरोसेमंद रिसॉर्ट इसे खास बनाते हैं. जो कपल चाहते हैं कि मेहमान आते ही खुश और रिलैक्स महसूस करें और शादी को छुट्टियों जैसा मजा लें, उनके लिए गोवा एकदम सही जगह है.
जयपुर अपनी शाही हवेलियों, किलों और खूबसूरत महलों के लिए जाना जाता है. यहां शादी का माहौल भव्य और राजसी लगता है. अच्छे होटल, अनुभवी वेडिंग प्लानर और आसान यातायात व्यवस्था के कारण यहां शादी की तैयारी भी आराम से हो जाती है.
अगर आप अपनी वेडिंग डेस्टिनेशन शांत और नेचर के करीब चाहते हैं, तो कूर्ग आपके लिए एक परफेक्ट जगह है. यहां भीड़ भाड़ से दूर सुकून भरा माहौल होता है. हरियाली से ढकी पहाड़ियां इस जगह को खास बनाती हैं. यहां की शादियां ज्यादा दिखावे वाली नहीं होतीं, बल्कि शांति और अपनापन महसूस कराती हैं.
महाराष्ट्र में पहाड़ियों की गोद में बसा लोनावला हिल स्टेशन आपकी डेस्टिनेशन वेडिंग को और शानदार बना सकता है. यहां के रिसॉर्ट आपकी शादी को ग्रैंड बनाने के साथ साथ सादगी भरा अनुभव भी देते हैं. जो कपल दूर की यात्रा किए बिना किसी खास और शांत जगह पर शादी करना चाहते हैं, उनके लिए यह एक बेहतरीन विकल्प है.
जिन परिवारों का वेडिंग बजट ज्यादा है और जो हर तरह की लग्जरी सुविधाओं का आनंद लेना चाहते हैं, उनके लिए दुबई एक परफेक्ट जगह है. यहां के लक्जरी होटल आपको हर वो सुविधा मुहैया कराते हैं, जो आपकी शादी को एक ग्रैंड शादी बना देती है.