स्किन में होने वाले इन 5 बदलाव को न करें नजरअंदाज, नहीं तो हो सकता है ब्रेस्ट कैंसर
अगर ब्रेस्ट की स्किन अचानक धंसी हुई, गड्ढेदार या अंदर की ओर खींची हुई दिखाई दें तो यह चिंता का संकेत हो सकता है. एक्सपर्ट्स बताते हैं कि ऐसा तब होता है जब स्किन के नीचे मौजूद टिश्यू अंदर की ओर खींचने लगती है. कई बार इस कंडीशन में न दर्द होता है और न ही कोई गांठ महसूस होती है. लेकिन फिर भी इसे नजरअंदाज करना खतरनाक हो सकता है.
ब्रेस्ट की स्किन का लाल या गर्म होना, अक्सर रैश, एलर्जी या इन्फेक्शन समझ लिया जाता है, लेकिन अगर लालिमा कुछ समय बाद भी ठीक न हो या धीरे-धीरे फैलने लगे तो डॉक्टर को दिखाना जरूरी है. एक्सपर्ट्स बताते हैं कि सामान्य इलाज से ठीक न होने वाली लालिमा की जांच जरूर होनी चाहिए.
अगर एक ब्रेस्ट अचानक भारी, बड़ा या कसा हुआ महसूस होने लगे या उसकी स्किन मोटी और झुर्रीदार होकर संतरे के छिलके जैसी दिखे तो यह गंभीर संकेत हो सकता है. बिना किसी चोट या संक्रमण के अगर ऐसी सूजन या मोटापन नजर आए तो तुरंत मेडिकल सलाह लेना जरूरी है.
एक्सपर्ट्स के अनुसार, बिना दवाई निप्पल से अपने आप निकलने वाला खून मिला डिस्चार्ज बहुत गंभीर संकेत है. खासकर जब यह समस्या सिर्फ एक ही ब्रेस्ट में हो और किसी दबाव या निचोड़ने से जुड़ी न हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.
निप्पल या ब्रेस्ट की स्किन पर लगातार सूखापन, पपड़ी जमना, छीलना या घाव होना कहीं बार नॉर्मल स्किन प्रॉब्लम समझ लिया जाता है. लेकिन एक्सपर्ट्स के अनुसार कुछ मामलों में यह ब्रेस्ट कैंसर से जुड़ा हो सकता है, इसलिए ऐसी कंडीशन में जांच जरूरी है.