मॉनसून में इन जगहों पर गलती से भी ना प्लान करें वेकेशन...ट्रिप का मज़ा हो जाएगा किरकिरा
मॉनसून सीजन में माया नगरी मुंबई कभी भी घूमने नहीं जाना चाहिए. मॉनसून सीजन में आधी से ज्यादा मुंबई डूब जाती है. सड़कों पर सिर्फ पानी ही पानी भरा हुआ मिलेगा. कई बार बारिश के कारण ट्रेन भी कैंसिल हो जाती है. आप मानसून में मुंबई जाने के बजाय सर्दी के मौसम में मुंबई शहर जाएं.
गोवा जाने का मतलब है कि आप बीच पर मौज मस्ती करें.लेकिन बारिश के कारण आप ये आनंद नहीं ले पाएंगे. गोवा की नाइट लाइफ लोगों को खूब लुभाती है. लेकिन कई बार बारिश के कारण पार्टी कैंसिल हो जाती है. फ्लाइट भी कई बार कैंसिल हो जाती है या तो सफर में देरी होती है. ऐसे में अगर आप गोवा जाने का प्लान कर रहे हैं तो ये बात अपने दिमाग से निकाल दें. गोवा जाने का सबसे बेहतरीन समय है नवंबर से लेकर फरवरी.
कालिंपोंग वेस्ट बंगाल का एक बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है. लेकिन यहां पर कई ऐसी जगह है जहां पर लैंडस्लाइड का खतरा बना रहता है. ऐसे में जुलाई के मौसम में यहां जाना काफी खतरनाक हो सकता है. लैंडस्लाइड के चलते आपको घंटों तक जाम में फंसा रहना पड़ सकता है.
उत्तराखंड का कोना-कोना खूबसूरत है. लेकिन मॉनसून में उत्तराखंड की कुछ जगह सुरक्षित नहीं है. इनमें धारचूला, केदारनाथ, बागेश्वर ,अल्मोड़ा की कुछ जगह शामिल है. यहां पर बारिश के समय हालात बहुत खराब हो जाती है. यातायात पूरी तरह से बाधित हो सकती है.
सिक्किम घूमने के लिए बहुत ही खूबसूरत जगह है. लेकिन मॉनसून में यहां का मौसम बहुत ही खराब रहता है. लैंडस्लाइड होने का डर बना रहता है .बाढ़ और चक्रवात भी आता है.
ऋषिकेश भी बहुत ही खूबसूरत जगह है.लेकिन मॉनसून के दौरान यहां पर आकर आप गलती कर देंगे. क्योंकि ऋषिकेश में अक्सर लोग वाटर एक्टिविटीज करने के लिए जाते हैं. लेकिन मॉनसून के दौरान यहां पर सभी वॉटर एक्टिविटीज को बंद कर दिया जाता है.गंगा नदी में पानी का लेवल भी काफी ज्यादा बढ़ जाता है.