इस क्रूज में ही है वाटर पार्क, बैठते हैं 8 हजार लोग! फोटो देख चकरा जाएगा दिमाग
इस क्रूज़ का नाम है आइकॉन ऑफ द सीज. ये अब तक की सबसे लग्जरी क्रूज में से एक है. आइकॉन ऑफ़ द सीज 365 मीटर का सबसे विशाल जहाज है.
बता दें कि इस जहाज में लगभग 5610 यात्री और 2350 क्रू मेंबर बैठ सकते हैं. जानकारी के मुताबिक क्रूज में दुनिया का सबसे बड़ा वाटर पार्क भी है. इसमें 6 वाटर स्लाइड्स भी है.
क्रूज़ में मौजूद रिसॉर्ट का थीम बीच स्टाइल में रखा गया है. यहां पर 40 तरीके के डाइन और ड्रिंक्स का मजा उठा सकते हैं.
यहां पर लाइव म्यूजिक और लाइव शोज जैसी कई दिलचस्प इवेंट भी देखने को मिलेगी.
यहां रिलैक्स करने के लिए 7 पुल और 9 वर्लपुल पूल भी है. बता दें कि आइकॉन ऑफ द सीज के 20 डेक में रॉयल कैरीबियन का पहला ड्यूलिंग पियानो बार, समुद्र में सबसे बड़ा पुल और क्राउन एज जैसी बेहतरीन एक्सपीरियंस देने वाली चीजें होगी.
जनवरी 2024 में आइकॉन ऑफ द सीज की पहली यात्रा शुरू होगी. इसके लिए सीटें भी बुक हो चुकी है.