ये हैं दुनिया की 5 सबसे छोटी कंट्री, 25 घंटे में घूम लेंगे पूरा देश
वेटिकन सिटी दुनिया का सबसे छोटा देश है ये ना सिर्फ क्षेत्रफल में, बल्कि जनसंख्या में भी छोटा है. यह देश इटली की राजधानी रोम के बीचों-बीच बसा हुआ है और कैथोलिक ईसाई धर्म का प्रमुख केंद्र भी है. इसको आप आराम से 25 घंटे के अंदर पूरा देश घूम सकते हैं.
मोनाको, यूरोप के फ्रेंच रिवेरा में बसा एक छोटा-सा लेकिन बहुत ही अमीर देश है. यह दुनिया का दूसरा सबसे छोटा देश है, लेकिन इसकी शान किसी भी बड़े देश से कम नहीं है. अगर आप रॉयल्टी, लग्जरी और कसीनो का एक्सपीरियंस लेना चाहते हैं, तो मोनाको आपके लिए परफेक्ट जगह है. यह पूरा देश आप 25 घंटे में घूम सकते हैं.
नाउरू, प्रशांत महासागर में बसा हुआ एक छोटा-सा द्वीप देश है, जो दुनिया का तीसरा सबसे छोटा देश है. यह एक शांत, सिंपल और नेचुरल सुंदरता से भरा हुआ द्वीप है. ये पूरा द्वीप आप 5-6 घंटे में पैदल या साइकिल से घूम सकते हैं.
लिकटेंस्टाइन, स्विट्जरलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच बसा एक छोटा, लेकिन बेहद खूबसूरत देश है. ये देश खास है अपनी नेचुरल सुंदरता, ऐतिहासिक इमारतों और संस्कृति के लिए जाना जाता है. यहां भी आप कम समय में पूरा देश घूम सकते हैं.
सैन मारिनो इटली से घिरा हुआ दुनिया का पांचवां सबसे छोटा देश है. यह देश खासतौर पर अपने पुराने किले, और इतिहास के लिए जाना जाता है. यहां ज्यादातर जगहों पर एंट्री फ्री है या बहुत ही कम शुल्क लगता है.