इन कारणों से कान से निकलने लगता है पानी, तुरंत कराएं इलाज
कान में वायरल इंफेक्शन: कान में इंफेक्शन होने पर मवाद जैसा तरल बाहर आने लगता है. यह दर्द, सूजन और सुनने में परेशानी के साथ हो सकता है. खासकर बच्चों में यह समस्या ज्यादा देखी जाती है.
कान की चोट या परदा फटना: कान में चोट लगने या कान का पर्दा फटने पर भी पानी या खून मिश्रित तरल बाहर आ सकता है. यह अक्सर जोरदार आवाज, चोट या कान में किसी नुकीली चीज डालने से होता है.
नहाने के दौरान पानी जाना: पूल या बाथटब में ज्यादा देर रहने से पानी कान में फंस सकता है, जिससे 'स्विमर ईयर' नामक समस्या हो जाती है. यह कान में खुजली, लालिमा और पानी निकलने का कारण बनता है.
फंगल इंफेक्शन: नमी वाले वातावरण में फंगस पनपने लगती है, जिससे कान में खुजली और सफेद या पीला पानी निकलने लगता है. यह गर्मी और बरसात के मौसम में ज्यादा होता है.
कान में फोड़ा: कान के अंदर फोड़ा या छोटा सा सिस्ट बनने पर भी उसमें मवाद भर सकता है, जो फूटने पर बाहर निकलता है. यह दर्द और सूजन के साथ आता है.
क्रॉनिक ओटिटिस: यह एक गंभीर और लंबे समय तक रहने वाली कान की बीमारी है, जिसमें बार-बार कान से पानी या मवाद निकलता है. अगर समय पर इलाज न हो, तो सुनने की क्षमता स्थायी रूप से प्रभावित हो सकती है.