Shweta Tiwari PHOTOS: एक्ट्रेस की इंस्टाग्राम तस्वीरों ने साबित किया है कि वो KKK11 के कंटेस्टेंट्स के साथ बेहतरीन बॉन्ड शेयर करती हैं
Shweta Tiwari PHOTOS: श्वेता तिवारी को अक्सर अपने 'खतरों के खिलाड़ी 11' के कंटेस्टेंट्स के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए देखा गया है, जिससे साबित होता है कि श्वेता उन सभी के साथ एक खूबसूरत रिश्ता शेयर करती हैं. श्वेता तिवारी टेलीविजन का एक लोकप्रिय नाम है. उन्होंने साल 1999 में सीरियल 'कलीरें' से एक्टिंग की शुरुआत करने के बाद, साल 2001 में एकता कपूर के 'कसौटी ज़िंदगी की' में मुख्य भूमिका निभाकर खूब वाहवाही लूटी.
श्वेता तिवारी ने 'खतरों के खिलाड़ी 11' प्रतियोगियों के साथ एक ग्रुप फोटो भी क्लिक की, ये शो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. आपको बता दें कि निक्की तंबोली शो से बाहर हो चुकी हैं. उन्हें विशाल के साथ कॉम्पटीशन करना था लेकिन निक्की ने टास्क करने से ही मना कर दिया.
अपने लंबे करियर में श्वेता ने 10 से ज्यादा टीवी सीरियल्स में काम किया. साथ ही श्वेता तिवारी ने कई रिएलिटी शो में भी काम किया. उन्होंने 'बिग बॉस 4' का खिताब जीता. वहीं श्वेता ने केपटाउन में अपनी चल रहे रियलिटी टीव स्टंट शो 'खतरों के खिलाड़ी 11' की शूटिंग के दौरान भी खूब वाहवाही लूटी.
श्वेता ने टीवी के मशहूर एक्टर अर्जुन बिजलानी के साथ भी एक तस्वीर साझा की, जिसमें दोनों कैमरे के लिए पोज़ दे रहे थे.
केपटाउन में श्वेता अपने को-कंटेस्टेंट्स के साथ बहुत अच्छा समय बिताती दिखीं. तस्वीरों को देखने से साबित होता है कि श्वेता तिवारी का 'खतरों के खिलाड़ी 11' के प्रतियोगियों के साथ बहुत करीबी रिश्ता है. श्वेता ने राहुल वैद्य के साथ खुद की एक तस्वीर साझा की. इसके अलावा उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर विशाल आदित्य सिंह के साथ भी कैमरे के लिए पोज़ दिया.