Deepika Padukone से Kiara Advani तक, इन 6 हसीनाओं से सीखें White Shirt को स्टाइल करने का तरीका
Anushka Sharma- अनुष्का शर्मा की तरह स्टाइलिश दिखने के लिए आप भी एक व्हाइट हाई-लो शर्ट में स्ट्रीट स्टाइल को अंजाम दे सकती हैं. लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने इसे सफेद जींस के साथ स्टाइल किया.
Kiara Advani-गर्मियों की शादी में आप भी कियारा का ये लुक अपनाकर वाहवाही लूट सकती हैं. कियारा ने एक सिंपल व्हाइट शर्ट को पीले रंग की स्कर्ट के साथ ब्लाउज के तौर पर पहना. उनका इंडो-वेस्टर्न ट्विस्ट हर किसी को पसंद आएगा.
Katrina Kaif- कैटरीना कैफ की तरह क्लासिक और स्टाइलिश लुक के लिए ब्लू जींस और सफेद शर्ट पहनें. लुक को पूरा करने के लिए एक्ट्रेस ने एक डेनिम जैकेट का सहारा लिया.
Alia Bhatt- आलिया भट्ट ने एक सिंपल प्लेन सफेद शर्ट के ऊपर बेबी पिंक पेप्लम कोर्सेट पहना. जिसे उन्होंने बेबी पिंक पैंट के साथ पेयर किया था.
Deepika Padukone- स्पोर्टी लुक के लिए दीपिका पादुकोण ने एक बाइकर शॉर्ट्स के साथ ओवरसाइज़ व्हाइट शर्ट को स्टाइल किया. शॉर्ट्स से मैचिंग ब्लैक स्नीकर्स ने उनके लुक को पूरा किया.
Tara Sutaria- गर्मी को मात देने के लिए तारा का ये कैजुअल लुक परफेक्ट है. तारा सुतारिया ने एक व्हाइट डेनिम शॉर्ट्स के साथ सिंपल व्हाइट शर्ट को पेयर किया था जिसे उन्होंने बैग और चप्पल के साथ स्टाइल किया.