झगड़ों की इन वजहों को आज ही बोलें बाय-बाय, पड़ोसी भी करेंगे तारीफ
इस स्थिति में अगर आप चाहते हैं कि आपका परिवार मजबूत रहे, तो शांति से ये प्रयास करें.
कई घरों की समस्या यह है कि उनकी परिवार की आदान-प्रदान ऐसी नहीं है जो परिवार के हर सदस्य की आवश्यकताओं को पूरा कर सके. इस कारण भी परिवार में झगड़े होने की संभावना है. अगर कोई अपनी नौकरी खो देता है, किसी काम को करने में असमर्थ हो जाता है, किसी बुरी आदत में पड़ जाता है, इस तरह की स्थितियों से बचने का प्रयास करें और जीवन को प्लान बनाकर जीने की कोशिश करें.
यदि परिवार के किसी सदस्य को कोई बीमारी है, तो उनकी मानसिक स्थिति तनावपूर्ण हो सकती है, ऐसे में यह दूसरे परिवार सदस्यों के लिए भी मानसिक परेशानी का कारण बन सकता है.
यदि आप खुद इस तरह की स्थिति से गुजर रहे हैं, तो संतुलन बनाए रखें और दूसरों की मानसिक स्थिति को भी समझने का प्रयास करें, साथ ही खुद की स्थिति को भी समझने की कोशिश करें.
अगर परिवार एक के बाद एक को बुरी परिस्थितियों से गुजरना पड़ रहा है और कई आपत्तियों के कारण परिवार में मानसिक तनाव उत्पन्न हो रहा है, तो यह कभी-कभी लड़ाईयों का कारण बन सकता है. इस प्रकार की स्थितियों में ये महत्वपूर्ण है कि परिवार के हर सदस्य एक दूसरे के प्रति संवेदनशील रहें.