Sara Ali Khan से लेकर Katrina Kaif तक, इन हसीनाओं ने Monsoon Fashion Trend का किया स्वागत
Kriti Sanon- इस ऑफ शोल्डर मिनी ड्रेस में कृति सेनन स्टाइल क्वीन लग रही थीं. इस ड्रेस में एक फ्लेयर्ड आर्म थी. कृति ने इस लुक को चंकी हुप्स, ब्रेसलेट्स और एंकल लेंथ बूट्स के साथ एक्सेसराइज़ किया.
Katrina Kaif- कटरीना कैफ हर सीजन में फैशनेबल लगती हैं. यहां उन्होंने एक ओवरसाइज ब्हाइट स्वेटशर्ट के साथ मैचिंग शॉर्ट्स को पेयर किया है. अपने टोंड लेग्स को फ्लॉन्ट करते हुए कैटरीना यहां छाते के साथ परफेक्ट मानसून पोज़ देती हुई दिखाई दे रही हैं.
Sara Ali Khan- 'केदारनाथ' एक्ट्रेस सारा अली खान ने हमेशा ही अपने स्टाइल से लोगों को इम्प्रेस किया है. उन्होंने यहां एक नॉटेड ब्लैक टैंक टॉप, ब्लैक डेनिम शॉर्ट्स और एक रस्ट पिंक बॉम्बर जैकेट पहनी थी. इस परफेक्ट मॉनसून वियर को सारा ने नियॉन ग्रीन स्टिलेटोस के साथ पेयर किया था.
Janhvi Kapoor- जान्हवी इस पिंक मिनी ड्रेस में किसी प्रिंसेस से कम नहीं लग रही हैं. फ्लोरल प्रिंट वाली इस ड्रेस को एक्ट्रेस ने व्हाइट हील्स के साथ पेयर किया था.
Deepika Padukone- इस मानसून दीपिका की ये खूबसूरत ऑरेंज ड्रेस बेहतरीन विकल्प है. एक्ट्रेस की इस बॉडीकॉन ड्रेस में बोल्ड वी-नेकलाइन और डीप बैक था जिसमें दीपिका अपने परफेक्ट फिगर को फ्लॉन्ट कर रही थीं. दीपिका ने इस आउटफिट को ऑरेंज पंप्स के साथ पेयर किया.