Kiara Advani के इन 5 खूबसूरत लहंगों को देख कर आपका दिल भी करेगा, अभी खरीद लूं
इस क्लासिक ब्लैक लहंगे के साथ कियारा आडवाणी ने एक प्लंजिंग नेकलाइन वाले मैचिंग ब्लाउज को पेयर किया. साथ ही लुक को पूरा करने के लिए एक्ट्रेस ने इसे डायमंड चोकर के साथ मॉडर्न टच दिया.
डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा के इस वाइन कलर के खूबसूरत लहंगे को कियारा ने स्लीक बालों और मैचिंग दुपट्टे के साथ पेयर किया. पोल्की चोकर ने एक्ट्रेस की लुक में चार चांद लगा दिए.
इस लहंगे को कियारा ने मॉर्डन लुक देने के लिए एक स्ट्रैपलेस कॉर्सेट ब्लाउज के साथ पहना था. कियारा का ये लुक वेस्टर्न और देसी के बीच एकदम सही संतुलन बना रहा है.
कियारा का ये आइवरी लहंगा हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचने के लिए काफी है, जिसे कियारा आडवाणी ने मैचिंग स्ट्रैपी ब्लाउज़ के साथ स्टाइल किया. साटन का ड्रेप किया हुआ दुप्पटा उनके लुक को नया अंदाज़ दे रहा था.
डिज़ाइनर अर्पिता मेहता के इस लहंगे में कियारा किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं. इसके दुपट्टे के साथ मिरर वर्क वाला ब्लाउज़ परफेक्ट कॉम्बो है. हर किसी को ये लुक बेहद पसंद आया.