आप भी हैं ज्वैलरी की शौकीन तो Deepika Padukone की ये 6 तस्वीरें जरूर आएंगी पसंद
इंडियन आउटफिट दीपिका पादुकोण को बेहद पसंद हैं. अक्सर एक्ट्रेस अपने देसी लुक को पूरा करने के लिए झुमके और चांदबलियों का सहारा लेती हैं.
दीपिका के पास गोल्डन हूप्स का अच्छा खासा कलेक्शन है. मस्तानी दीपिका अक्सर इन हूप्स इयररिंग्स को अपने आउटफिट के साथ मैच करके पहनती हैं.
अपने शानदार रेड कार्पेट लुक के लिए दीपिका पादुकोण ने डायमंड इयररिंग्स को चुना. अपनी ड्रेस को काम्पलीमेंट करने के लिए दीपिका ने इसे लंबे डायमंड इयररिंग्स के साथ पेयर किया था.
एक स्टेटमेंट चोकर पीस के साथ आप भी दीपिका पादुकोण की तरह हर महफिल की शान बन सकती हैं. ये चोकर हार एक्ट्रेस की लंबी गर्दन को और खूबसूरत दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा.
दीपिका पादुकोण अपने कपड़ों की तरह ही ज्वैलरी का भी काफी सोच समझ कर चुनाव करती हैं. रेड कार्पेट के लिए एक्ट्रेस उसी ट्रेंड का इस्तेमाल करती हैं. उनके इस ब्लैक आउटफिट के साथ डायमंड ज्वैलरी काफी जच रही है.
डायमंड हर लड़की के बेस्ट फ्रेंड्स होते हैं और दीपिका भी उन्हीं में से हैं. यहां उन्होंने एक ब्लैक पैंटसूट के साथ डायमंड हार का चुनाव किया जिसने दीपिका को एक अलग और नया लुक दिया.