दुनिया की 10 अजीबोगरीब परंपराएं: दालचीनी होली से लेकर मुर्दों का जुलूस तक! देखें फोटो
पापुआ न्यू गिनी में कुछ परिवार अपने किसी करीबी की मौत के बाद उंगलियों का कुछ हिस्सा काटकर दुख जताते हैं.
डेनमार्क में अगर 25 वर्ष के हो गए हैं और अभी भी सिंगल हैं, तो आपके साथी आपको कुर्सी से बांधकर दालचीनी से होली खेलते हैं. मानना पड़ेगा ये वाकई अजीब परंपराओं में शामिल हैं.
इंडोनेशिया में तोराजा लोग साल में एक बार परिवार में मरे हुए सदस्यों के शवों को खोदकर बाहर निकालते हैं, उन्हें अच्छे कपड़े पहनाते हैं और उन्हें सम्मान देने के लिए गांव में घूमते हैं.
भारत रामनामी जनजाति, छत्तीसगढ़ में लोग अपने पूरे शरीर पर भगवान राम के नाम का टैटू बनाकर उनके प्रति गहरी आस्था और सम्मान जाहिर करते हैं. उन्होंने 100 सालों से भी ज्यादा समय से इस प्रथा को जिंदा रखा है.
थाईलैंड फुकेट वेजिटेरियन फेस्टिवल के दौरान अपनी आस्था को दिखाने के लिए लोग अपनी गाल और जीभ पर नुकीली चीजों से छेद करते हैं. इस असहनीय प्रथा के पीछे काफी दर्द छिपा है.
स्पेन ला टोमाटीना आयोजन के दौरान हर साल लोग केवल मनोरंजन के लिए लाखों की संख्या में टमाटर से होली खेलते हैं.
ब्राज़ील में युवा लड़के अपनी ताकत और मर्दानगी साबित करने के लिए बुलेट चींटियों से भरे दस्ताने को पहनाती है, जिसे पहनने के बाद उन्हें काफी असहनीय दर्द का सामना करना पड़ता है.
म्यांमार और थाईलैंड में कायन महिलाएं अपनी गर्दन में पीतल की अंगूठी पहनती हैं, ताकि उनकी गर्दन लंबी दिख सकें. यह परंपरा उनकी संस्कृति और गर्व की निशानी के रूप में देखा जाता है.
अफ्रीका में मुर्सी, चाई, सूरी और तिरमा जैसी जनजातियों में, महिलाएं अपने निचले होंठों में मिट्टी या लकड़ी की बड़ी प्लेट्स पहनती हैं. हालांकि यह बाहर वालों को शरीर को नुकसान पहुंचाने जैसा लग सकता है, लेकिन यह उनकी संस्कृति में नारीत्व और सुंदरता का प्रतीक है.
शादी की एक अनोखी परंपरा जिसमें दूल्हा-दुल्हन को सड़े हुए खाने, अंडे और आटे से नहाया जाता है. ऐसा करने के पीछे मान्यता है कि, अगर जोड़ों ने इस मुश्किल का सामना कर लिया तो शादीशुदा लाइफ अच्छी चलेगी. ये अनोखी परंपरा डेनमार्क में काफी फेमस है.