घर के अंदर रखी ये चीजें बना सकती हैं आपको कंगाल, जानें क्या कहता है वास्तु शास्त्र
वास्तु के अनुसार घर में रखी बहुत सी चीजें जहां सकारात्मकता पहुंचाते हैं. वहीं, घर में रखी कुछ चीजें आपको कंगाल भी बना सकती हैं.
घर में कड़ी मेहनत के बाद भी धन और सुख शांति नहीं प्राप्त होती. ये सब वास्तु दोष के कारण हो सकता है. घर को सजाने में कई तरह की चीजों का इस्तेमाल किया जाता है.लेकिन कई चीजें घर में वास्तु दोष पैदा करती हैं. घर में लगे शोपीस, तस्वीरें और पौधे भी इन्हीं में से एक हैं.
अगर आपने भी घर में युद्ध संबंधित तस्वीरें लगा रखी हैं, तो उसे घर से तुंरत बाहर कर दें. घर में महाभारत के युद्धा संबंधी तस्वीरों को लगाने से परहेज करें. इससे स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है.
घर में कांटेदार पौधे लगाने की भी मनाही होती है. घर में कैक्टस या कोई दूसरा कांटेदार पौधा न लगाएं. गुलाब के अलावा कोई भी दूसरा कांटों से भरा पौधा न लगाएं. इससे नकारात्मकता आती है.
घर में ऐसी तस्वीरें भूलकर भी न लगाएं, जो आपके अंदर उदासी ला दें. घर में बिना फूल या फल के पेड़ के चित्र, डूबते जहाज या नाव, तलवार की लड़ाई की तस्वीर, शिकार के चित्र, पकड़े गए हाथियों की तस्वीर, रोते हुए व्यक्ति की तस्वीर भूलकर न लगाएं.
वास्तु जानकारों का मानना है कि घर में ताज महल की तस्वीर या शोपीस नहीं रखें. यह एक समाधि है. इसे घर में रखने से ये हमारे जीवन पर गंभीर और गहरा प्रभाव डालती है.
घर में नटराज की तस्वीर भी न रखें. यह एक ब्रह्मांडीय नर्तक के रूप में शिव की छवि होती है. वास्तु अनुसार इसे विनाश का भी प्रतीक भी माना गया है. इसलिए घर नटराज का शोपीस या तस्वीर न लगाएं.