नियमित रूप से सुबह उठते ही कर लें बस ये काम, मां लक्ष्मी करेंगी आपके घर वास
धन की देवी मां लक्ष्मी को ऐश्वर्या की देवी भी कहा जाता है. मां लक्ष्मी की कृपा से व्यक्ति को धन, अन्न की प्राप्ति होती है. इसलिए हर कोई मां लक्ष्मी की कृपा बनाए रखना चाहता है.
मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए सुबह उठकर कुछ उपाय कर लिए जाएं, तो उन्हें करने से घर में सुख-समृद्धि आती है. साथ ही, घर का वातावरण सकारात्मक बना रहात है. आइए जानते हैं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सुबह के समय क्या करना चाहिए.
मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए घर में तुलसी का पौधा जरूर लगाएं. इसके साथ ही सुबह स्नान के बाद जल अवश्य चढ़ाएं. कहते हैं कि तुलसी के पौधे में जल चढ़ाने से घर में सुख-समृद्धि आती है.
तुलसी के पौधे में जल अर्पित करते समय भगवान विष्णु के मंत्र 'ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय' का जाप करें. इससे मां लक्ष्मी के साथ भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है.
सुबह स्नान के बाद तांबे के लोटे में जल लें और इसमें सिंदूर, फूल डालकर उगते हुए सूर्य को जल अर्पित करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.
सुबह घर की साफ सफाई करने के बाद मुख्य द्वार पर घी का दीपक जलाएं. कहते हैं कि दीपक में सभी देवी-देवताओं का वास होता है. इससे हर विपदा से छुटकारा मिलेगा.
पूजा के बाद तिलक अवश्य लगाएं. शास्त्रों में इसे बहुत शुभ माना गया है. इससे शांति, सुकून के साथ मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.
घर के वास्तु दोषों को दूर करने के लिए पूरे घर में नमक के पानी का पोछा लगाएं. ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.