Vastu Tips for 2022: यूं करें नए साल की शुभ शुरुआत, इनमें से कोई चीज ले आएं घर, चमकेगी किस्मत
स्वास्तिक- हिंदू धर्म में स्वास्तिक को बहुत ही शुभ माना गया है. पूजा-पाठ में हर शुभ काम की शुरुआत स्वास्तिक से ही होती है. स्वास्तिक भगवान गणेश से संबंधित है, जो कि प्रथमपूज्य है. मान्यता है कि नए साल के दिन घर में स्वास्तिक लाना और उसकी विधि-विधान के साथ पूजन करके उसे स्थापित करना घर में सुख-समृद्धि लाता है.
नारियल- नारियल को श्री फल का दर्जा दिया गया है. कहते हैं कि नारियल में त्रिदेव यानी ब्रह्मा, विष्णु और महेश निवास करते हैं. इसीलिए हर शुभ काम की शुरुआत नारियल फोड़कर होती है. मान्यता है कि नए साल पर जटा वाला नारियल घर लाना, त्रिदेवों का आशीर्वाद दिलाता है. ऐसा करने से पूरे साल उनकी कृपा बनी रहती है.
मोतीशंख- हिंदू धर्म में सबसे ज्यादा महत्व दक्षिणावर्ती शंख और मोतीशंख को दिया गया है. मान्यता है कि नए साल पर मोतीशंख लाकर विधि-विधान के साथ उसकी पूजा करें. और तिजोरी या कार्यस्थल में रख लें. मां लक्ष्मी का आशीर्वाद पूरे साल बना रहता है.
मोरपंख- मोर पंख को शुभ और चमत्कारिक माना गया है. इसे भाग्य बढ़ाने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है. अगर नए साल में घर में मोर पंख ले आएं तो सारी रुकावटें-मुसीबतों से छुटकारा मिलता है. लेकिन इस बात का ध्यान हमेशा रखें कि मोर पंख का गुच्छा नहीं बल्कि एक या तीन मोर पंख ही घर लाएं.
कमलगट्टे की माला- कहते हैं कि घर में चंदन, तुलसी और कमलगट्टे की माला सुख-शांति और समृद्धि को निमंत्रण देती है. नए साल पर कमलगट्टे की माला लाने से आय के नए रास्ते खुलते हैं. कमलगट्टे की माला की पूजा करके मंदिर में रखें और अपने इष्टदेव का जाप करें.