Chandra Grahan 2021: इन खास राशियों पर होगा चंद्र ग्रहण का सबसे ज्यादा असर
Chandra Grahan 2021: 19 नवंबर को पड़ने वाला चंद्र ग्रहण साल का आखिरी चंद्र गहण होगा. नवंबर का महीना कई बड़े मायनों में खास है. इस महीने दिवाली, देव उठनी एकादशी जैसे कई बड़े त्योहार पड़े हैं और 19 तारीख को साल का आखिरी चंद्र ग्रहण कई ग्रहों पर प्रभाव डालेगा. आइए जानते हैं किन राशियों पर सबसे ज्यादा असर डालेगा.
वृषभ राशिः नवंबर माह में पड़ने वाला चंद्र ग्रहण वृषभ राशि में ही लग रहा है. उस हिसाब से सबसे ज्यादा असर इसी राशि के जातकों पर पड़ेगा. ज्योतिषियों के अनुसार इस दौरान पैसों के लेनदेन को लेकर सतर्क रहें. साथ ही सेहत का भी ध्यान रखें.
सिंह राशिः कृतिका नक्षत्र में ग्रहण लगने के कारण इसका संबंध सूर्य से है और सिंह राशि के स्वामी सूर्य हैं, इसलिए इस राशि पर भी चंद्र ग्रहण का असर देखने को मिलेगा. इस दौरान सिंह राशि के जातक संयमित व्यवहार करें. गैर-कानूनी काम से बचें और न ही किसी से विवाद में पड़ें. पैसों के लेन-देन में सावधानी बरतें.
तुला राशिः चंद्र ग्रहण के दौरान तुला राशि के जातकों के काम अटक सकते हैं. इस दौरान अपने पार्टनर का ध्यान रखें और किसी से बहस में न पड़ें. खासतौर से पार्टनर से विवाद पर तनाव हो सकता है.
कुंभ राशिः इस राशि के जातकों को शत्रुओं से हानि हो सकती है. इस दौरान किसी पर आंख बंद करके भरोसा न करें. सतर्कता बरतना ही बेहतर होगा. सोच को सकारात्मक रखने से समय आसानी से कट जाएगा.
मीन राशिः मीन राशि के जातकों का पुराना रोग उभर सकता है. अपनी सेहत का ध्यान रखें. पैसे सोच-समझकर खर्च करें और इस दौरान बजट गड़बड़ा सकता है. किसी भी काम में जल्दबाजी करने से बचें.