Valentine’s Day 2023: वैलेंटाइन डे पर करें राधा-कृष्ण की प्रेम नगरी के दर्शन, ये हैं प्रसिद्ध 7 मंदिर
बरसाना राधा-कृष्ण मंदिर- मथुरा के पास बरसाना के बीचों-बीच पहाड़ी के ऊपर राधा रानी का मंदिर है. यह भव्य मंदिर राधा-कृष्ण को समर्पित है. कहा जाता है कि इस मंदिर का निर्माण राजा वीर सिंह द्वारा 1675 में करवाया गया था.
प्रेम मंदिर- वृंदावन में राधा-कृष्ण के प्रेम मंदिर को अटूट प्रेम का प्रतीक माना गया है. इस मंदिर का निर्माण 2012 में हुआ था. यह मंदिर इतना खूबसूरत है कि, इसकी खूबसूरती हर किसी का मन मोह लेती है.
राधा-कृष्ण के विवाह का मंदिर- राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी खूब प्रचलित है. लेकिन ब्रज के भांडीरवन में स्थित राधा-कृष्ण के इस मंदिर को उनके विवाह का साक्षी माना जाता है. इससे पौराणिक कथा भी जुड़ी हुई है. यह राधा-कृष्ण का अकेला ऐसा मंदिर हैं जिसमें ब्रह्मा जी द्वारा राधा और कृष्ण का विवाह कराते हुए प्रतिमा स्थापित है.
जे. के मंदिर- प्राचीन और आधुनिक शैली से निर्मित कानपुर में स्थित राधा-कृष्ण का यह मंदिर देश और विदेशी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र है. यह मंदिर मूल रूप से श्री राधा कृष्ण को समर्पित है. इसके अलावा इसमें श्री लक्ष्मीनारायण, श्री अर्धनारीश्वर, नर्मदेश्वर और श्री हनुमान की भी प्रतिमा है. इसे जे. के. मंदिर के नाम से भी जाना जाता है. इसका निर्माण जे. के. ट्रस्ट द्वारा बनवाया गया था.
श्री राधा रमण मंदिर- इस मंदिर का निर्माण गोपाल भट्ट गोस्वामी द्वारा 1542 में कराया गया है. यह मंदिर राधा-कृष्ण का है, लेकिन यहां राधा रानी की कोई मूर्ति मौजूद नहीं है. भगवान कृष्ण के पास एक मुकुट रखा है. इसे ही राधा रानी का प्रतीक माना जाता है.
इस्कॉन मंदिर, वृंदावन- वृंदावन के इस्कॉन मंदिर में राधा-कृष्ण की मनोहरी प्रतिमा है, जिसे देख हर कोई मुग्ध हो जाता है. इसे कृष्ण-बलराम मंदिर के नाम से भी जाना जाता है. मंदिर का निर्माण 1975 में हुआ था.
यहां राधा के रूप में शिव और कृष्ण भगवान के रूप में माता पार्वती विराजमान हैं