Thursday Mistake: गुरुवार को न करें इन चीजों का इस्तेमाल, चली जाती है आर्थिक संपन्नता
ABP Live | 07 Sep 2022 04:08 PM (IST)
1
गुरुवार के दिन साबुन, शैंपू का इस्तेमान करना वर्जित माना गया है. इस दिन बाल, कपड़े न धोएं. मान्यता है इससे गुरु ग्रह दुर्बल होता है. धन हानि हो सकती है.
2
बृहस्पति वार के दिन कोई भी धारदार वस्तु जैसे कैंची, चाकु, नहीं खरीदना चाहिए. इसे अशुभ माना जाता है. ऐसा करने पर बनते काम बिगड़ जाते हैं.
3
गुरुवार को पौछा लगाना भी निषेध है. इससे गुरु ग्रह कमजोर होता है और सौभाग्य, दुर्भाग्य में बदल जाता है.
4
इस दिन दुध, केला, भोजन में ऊपर से नमक डालकर खाने से सेहत से संबंधी परेशानियां आने लगती है. गुरुवार के दिन खाने में इन चीजों का उपयोग न करें.
5
गुरुवार के दिन दक्षिणा दिशा की यात्रा अशुभ मानी जाती है, क्योंकि इस दिशा में दिशाशूल रहता है. अगर किसी कारणवश इस दिशा में जाना पड़े तो दही खाकर घर से निकलें