Shani Dev: शनि की अशुभ छाया उन लोगों से कभी नहीं हटती, जो करते हैं ये 6 काम
शास्त्रों के अनुसार जो लोग बेजुबान जानवरों खासकर कुत्ते को सताते हैं उन्हें बिना वजह मारते हैं. ऐसे लोगों को शनि देव के प्रकोप का सामना करना पड़ता है.
गंदगी फैलाने वाले और गंदगी में रहने वाले लोगों को शनि का आशीर्वाद कभी नहीं मिलता. शनि की अशुभ छाया की वजह से ऐसे लोग बीमारी, कष्ट, पैसों की तंगी, असफलताएं झेलते हैं.
शनि को कर्म फल दाता कहा जाता है, कहते हैं जो लोग अपने हित के लिए गरीब, असहाय को किसी भी तरह का नुकसान पहुंचाते हैं. बुरे कर्म चोरी, छल कपट में लिप्त होते हैं उन्हें शनि जीवनभर दंडित करते हैं. शनि के कुपित हो जाने पर ऐसे लोगों का बुरा समय शुरू हो जाता है.
जहां बुजुर्गों का अपमान होता है, माता को अपशब्द बोलने वाले को शनि के क्रोध का पात्र बनना पड़ता है. ऐसा करने पर शनि धनवान को भी कंगाल बना देते हैं.
अमावस्या या शनिवार के दिन मदिरा, तामसिक भोजन का सेवन करते हैं, उन्हें शनि माफ नहीं करते. ऐसे लोगों पर जब शनि की महादशा पड़ती है तो उनके हर कदम पर कष्ट झेलना पड़ता है.
पीपल का पेड़ पूजनीय माना गया है. मान्यता है जो पीपल का पेड़ को किसी तरह का नुकसान पहुंचाते हैं, काटते हैं या कटते हुए देखने पर भी ऐसे लोगों से शनि नाराज हो जाते हैं. इन जातकों पर शनि कभी न कभी टेढ़ी नजर जरूर डालते हैं और तगड़ा नुकसान पहुंचाते हैं.
शनि दोष से मुक्ति पाना है तो शनिवार के दिन शनि प्रतिमा पर तेल चढ़ाएं, और गरीब, जरुरतमंदों की मदद करें, दान दें.नि चालीसा का नित्य पाठ करें