Good Friday 2023: गुड फ्राइडे पर ईसाई समुदाय के लोग करते हैं ये काम
गुड फ्राइडे के दिन यीशु को क्रॉस पर चढ़ाने का षड्यंत्र यरुशलम में ही रचा गया. कहा जाता है कि यीशु के शिष्य जुदास ने ही उनके साथ विश्वासघात किया और यहूदियों ने यीशु को क्रूस पर लटका दिया. इसलिए इस दिन को यीशु के बलिदान दिवस के रूप में भी मनाया जाता है.
गुड फ्राइडे ईसाई धर्म के लोगों के लिए शोक का त्योहार होता है. इसलिए लोग इस दिन गिरजाघर का घंटा भी नहीं बजाते हैं.
गुड फ्राइडे के 40 दिन पहले से ही ईसाई उपवास रखते हैं. इसे लेकर मान्यता है कि यीशु ने भी मानव सेवा शुरू करने से पहले 40 दिनों का उपवास रखा था.
गुड फ्राइडे के दिन लोग चर्च में इकट्ठा होते हैं और फिर प्रार्थना सभा होती है. गुड फ्राइडे पर बाइबल, मीसा, प्रवचन आदि के आयोजन किए जाते हैं.
गुड फ्राइडे पर प्रभु यीशु के अंतिम 7 वाक्यों की विशेषता का व्याख्यन किया जाता है और प्रभु के प्रेम, विचार, कल्याण, त्याग और सहायता आदि के बारे में बताया जाता है.
गुड फ्राइडे के दिन चर्च में दोपहर 12-3 बजे के बीच प्रार्थना का आयोजन होता है. क्योंकि मान्यता है कि इसी समय के मध्य प्रभु यीशु को क्रॉस पर चढ़ाया गया था.