Motivational Quotes: लियोनेल मेस्सी की ये 5 बातें जो बना सकती हैं आपको कामयाब और अमीर
सफलता अचानक नहीं मिलती है. इसके पीछे मेहनत, धैर्य और संघर्ष होता है. इसका सबसे बड़ा उदाहरण फुटबॉल के महान खिलाड़ी लियोनेल मेसी हैं. उन्होंने अपने जीवन में कई ऐसे मुश्किलों का सामना किया जहां पर अमूमन लोग संघर्ष करना छोड़ देते हैं. उनका जीवन खुद एक सीख है. सिर्फ 11 साल की उम्र में गंभीर बीमारी से जूझते हुए उन्होंने अपने फुटबॉल के खेल को कभी नहीं छोड़ा. कई असफलताओं के बावजूद उन्होंने कभी हार नहीं मानी. आज रिजल्ट दुनिया के सामने हैं.
लियोनेल मेस्सी का जीवन यह सिखाता है कि महान बनने के लिए हालात नहीं, हौसला बड़ा होना चाहिए. बचपन की बीमारी, आर्थिक तंगी और देश छोड़ने का दर्द उनको भी जीवन भर रहेगा. लेकिन हौसला से ही कोई व्यक्ति महान बनता है. इससे मेसी कभी हारे नहीं बल्कि सभी मुश्किलों का सामना करते हुए खुद को स्थापित किया. उन्होंने साबित किया कि संघर्ष ही सफलता की असली नींव होता है.
मेस्सी ने दिखाया कि अगर सपना बड़ा हो और इरादा मजबूत हो, तो मंजिल तक पहुंचने के रास्ते खुद बन जाते हैं. मुश्किल समय में घबराना नहीं चाहिए, क्योंकि वही समय हमें अंदर से मजबूत करता है और आगे बढ़ने की ताकत देता है. मेसी मानते हैं कि केवल प्रतिभा काफी नहीं होती. सफलता पाने के लिए आराम, सुविधा और डर का त्याग करना पड़ता है. जो इंसान खुद पर नियंत्रण रखता है, वही अपने लक्ष्य पर विजय पाता है.
जीवन में फैसले हर किसी को लेने पड़ते हैं. मेस्सी कहते हैं कि सबसे सही फैसले दिमाग से नहीं, बल्कि अंतःप्रेरणा से लिए जाते हैं. जब मन साफ होता है, तो सही रास्ता अपने आप सामने आ जाता है. कई बार आपको सफलता के लिए परिवार को छोड़ना पड़ता है. और जब सफलता मिल जाती है तो सब कुछ आपका होता है. इसलिए जीवन में प्रतिभा के साथ साथ त्याग का भी अहम योगदान होता है.
मेसी मानते हैं कि कोई भी इंसान हर समय जीत नहीं सकता. हार भी जीवन का जरूरी हिस्सा है. जरूरी यह है कि हार से सबक लिया जाए और पहले से ज्यादा मजबूत होकर आगे बढ़ा जाए. हारने के डर से मैदान नहीं छोड़ना चाहिए बल्कि प्रतिदिन कड़ी मेहनत से उससे सबक लेना जरूरी होता है. फिर एक दिन सफलता मिलती है.
मेसी का कहना है कि जहां प्रतिस्पर्धा नहीं होती, वहां प्रगति रुक जाती है. चुनौती इंसान को बेहतर बनाती है. जो यह सोच ले कि अब सुधार की जरूरत नहीं, वही पीछे रह जाता है. इसलिए जीवन में प्रतिदिन सुधार करना चाहिए. इसके लिए कोई उम्र बाधा नहीं होती है. लोगों को आलोचना से भी नहीं डरना चाहिए.