Hindu Shastra: सुहागिन महिलाएं इन पांच बातों का रखें ध्यान, एक चूक पड़ सकती है भारी
हिंदू धर्म शास्त्रों में सुहागिन महिलाओं को परिवार की लक्ष्मी माना जाता है. महिलाओं द्वारा किए व्रत-उपवास और अच्छे कर्मों का पुण्य फल पूरे परिवार को मिलता है. लेकिन महिलाओं द्वारा की गई ये छोटी सी गलतियां भी जीवन में बड़े संकट का कारण बन सकती हैं. इसलिए सुहागिन महिलाओं को इन 5 बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए.
अपने क्षमता और सामर्थ्यनुसार हर व्यक्ति को दान-पुण्य करना चाहिए. लेकिन सुहागिन महिलाएं दान करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि, जब भी किसी को कुछ दान करें तो अपने दोनों हाथों से करें, इससे घर पर बरकत बढ़ती है.
स्नान करने के बाद सुहागिन महिलाएं गीले बालों में सिंदूर न लगाएं. भीगे बालों में मांग भरना अशुभ माना जाता है. साथ ही महिलाओं को खुले बालों में पूजा-पाठ भी नहीं करना चाहिए.
सुहागिन महिलाएं अपनी कांच की चूड़ियां, बिंदी, सिंदूर जैसी सुहाग की वस्तुएं किसी के साथ साझा न करें. अपनी इन चीजों का ना ही किसी को इस्तेमाल करने दें और ना ही उधार दें. यह वैवाहिक जीवन के लिए शुभ नहीं माना जाता. इन कामों को सौभाग्य में क्षय का संकेत माना जाता है.
सुहागिन महिलाएं जब कोई व्रत या उपवास रखें तो पराए घर का अन्न-जल ग्रहण करने से बचें. साथ ही व्रत-उपवास के दौरान बार-बार पानी नहीं पीएं.
सुहागिन महिलाओं के किसी के घर का नमक और तिल मुफ्त में नहीं खाना चाहिए और ना ही इन चीजों का लेन-देन करना चाहिए. ऐसा करना भी शुभ नहीं माना जाता है.