Sawan 2025: सावन में शिवजी को ये चीजें चढ़ाएं, हर मनोकामना होगी पूरी! जानें विशेष फल प्राप्ति के उपाय
भगवान शिव की पूजा और उपासना करने के लिए सावन का महीना काफी शुभ माना जाता है. इस पवित्र सावन के महीने में शिवलिंग पर कुछ विशेष चीजें चढ़ाने से भक्तों की सभी मनोकामना पूर्ण होने के साथ भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त होता है. जानिए सावन के महीने में कौन सी चीज चढ़ाने से विशेष फल की प्राप्ति होती है.
सावन के महीने में शिवलिंग पर काली मिर्च चढ़ाने से रोगों से छुटकारा मिलता है.
वही शिवलिंग पर घी चढ़ाने से मानसिक ऊर्जा में सुधार होने के साथ आत्मविश्वास में भी इजाफा होता है.
सावन के पवित्र महीने में शिवलिंग पर सरसों का तेल चढ़ाने से शत्रुओं का नाश होता है.
जिन लोगों का कर्ज खत्म नहीं हो रहा या पैसा रुका हुआ है, उन्हें सावन के महीने में शिवलिंग पर शक्कर चढ़ाने से वैभव की प्राप्ति होती है.
किसी भी काम में बाधा आ रही है या बना बनाया काम बिगड़ जाता है तो, सावन के महीने में शिवलिंग पर लोंग चढ़ाने से विशेष फल की प्राप्ति होने के साथ तमाम तरह की बाधाएं दूर हो जाती है.
वास्तु दोष या पितृ दोष है तो सावन के पावन महीने में शिवलिंग पर अपराजिता के फूल चढ़ाने से सभी तरह के दोषों से छुटकारा मिलता है.
सावन के पवित्र महीने में मदार का फूल शिवलिंग पर चढ़ाने से यश और कृति का आशीर्वाद प्राप्त होता है.