Janmashtami Rangoli Designs: कृष्ण जन्माष्टमी पर रंगोली के इन डिजाइन्स से सजाएं घर, कलरफुल रंगों से सज उठेगा आपका आंगन
आज देशभर में जन्माष्टमी का त्योहार बहुत ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. रंगोली के बिना हर त्योहार फिका है. इसलिए इस जन्माष्टमी अपने आंगन को इन ब्यूटीफुल डिजाइन्स से सजाएं. जन्माष्टमी की बधाइयां देती ये रंगोली आपके आंगन में बेहद खूबसूरत लगेंगी. कान्हा जी की पंसदीदा दही-हांडी भी रंगोली के डिजाइन में साफ देखी जा सकती है. (फोटो क्रेडिट-सोशल मीडिया)
कृष्ण भक्त सुबह से घर के मंदिर और कान्हा जी का पालना सजाने में लगे हैं. फूलों से घर महक रहे हैं. वहीं, घर के मंदिर के अंदर या बाहर रंगीन रंगोली से दही-हांडी का ये डिजाइन भी बना सकते हैं. देखने में बेहद सुंदर ये रंगोली बनाने में आपको ज्यादा समय नहीं लगेगा. (फोटो क्रेडिट-सोशल मीडिया)
ये सिंपल-सी रंगोली आपके आंगन या ड्राइंग रूप में बहुत सुंदर लगेगी. श्री कृष्ण का नाम, उनके चरण, बांसुरी पर बने मोरपंख की रंगोली देखने में आसान है, लेकिन इस रंगोली में कान्हा की हर चीज को बखूबी दिखाया गया है.
राधा का नाम कृष्ण के बिना अधूरा है, तो भला ये रंगोली कैसे पूरी हो सकती है. कान्हा और राधा की साथ में ये रंगोली भी आप जन्माष्टमी पर ट्राई कर सकते हैं. कलरफुल रंगोली देख साफ पता लग रहा है कि राधा कैसे कान्हा की बासुंरी की दीवानी थी.(फोटो क्रेडिट-सोशल मीडिया)
मुरली बजाते श्याम की रंगोली भी अपने आप में कान्हा की कहानी बयां कर रही है. इसे बनाने में भी ज्यादा समय नहीं लगेगा. आप इसे घर की एंट्रेंस पर भी बना सकते हैं. या फिर मंदिर में कान्हा के पालने के पास ये रंगोली बेहद खूबसूरत लगेगी. (फोटो क्रेडिट-सोशल मीडिया))
महाराष्ट्र का फेमस दही-हांडी कार्यक्रम इतना फेमस हो चुका है कि अब कई अन्य राज्यों में भी दही-हांडी कार्यक्रम किया जाने लगा है. ये रंगोली उसी की याद दिला रही है. आप भी इसे अपने आंगन में ट्राई कर सकते हैं. इसमें दीया जलाकर भी रंगोली को जगमग किया जा सकता है.(फोटो क्रेडिट-सोशल मीडिया)
रंगोली के इस डिजाइन में लड्डू गोपाल गाइया को अपने हाथ से घास खिलाते नजर आ रहे हैं. देखने में आपको लग रहा होगा कि इस डिजाइन को बनाना बहुत मुश्किल है, लेकिन इसे बनाना बेहद आसान है. रंगोली का ये डिजाइन बनाने के लिए आप पहले चॉक से फर्श पर डिजाइन बना लें और फिर रंगोली के कलर से उसमें कलर करें. (फोटो क्रेडिट-सोशल मीडिया)