नाग देवता के 5 प्रमुख रूप: जानिए शेषनाग से लेकर तक्षक तक कौन हैं ये दिव्य स्वरूप?
अंकुर अग्निहोत्री | 04 Aug 2025 06:52 PM (IST)
1
अनंतनाग भगवान विष्णु के शेषशैय्या हैं, जो ब्रह्मांड को स्थिर बनाए रखते हैं.
2
वासुकी नाग समुद्र मंथन के दौरान मंदराचल पर्वत पर लिपटे थे, उनका इस्तेमाल नागरस्सी के रूप में हुआ था.
3
तक्षक नाग बेहद प्रबल और भयावह नाग हैं, जिन्होंने राजा परीक्षित को शापित होकर मृत्यु प्रदान की थी.
4
कर्केटक नाग शिव के भक्त हैं, जो नीतिपूर्ण और अनुशासन से भरे जीवन के प्रतीक माने जाते हैं.
5
पद्मनाभ नाग सभी नागों में पवित्रता और दिव्यता के प्रतीक हैं, ये भगवान विष्णु से जुड़े हुए माने जाते हैं.