गेहूं पिसवाने के ये नियम जानते हैं आप? जानें शुभ दिन और तरीके
अंकुर अग्निहोत्री | 22 Jun 2025 05:47 PM (IST)
1
हिंदू शास्त्र काफी प्राचीन है. इस शास्त्र में रहन-सहन, खान-पान और जीवन निर्वाह करने के तरीको के बारे में बताया गया है.
2
क्या आपको पता है कि गेंहू जिससे आटा बनता है. गेंहू पिसवाने के भी कुछ नियम होते हैं. इन नियमों को ज्यादातर लोग नहीं जानते हैं.
3
शिव महापुराण के अनुसार गेंहू पिसवाने के लिए सोमवार या शनिवार का दिन शुभ माना जाता है.
4
जब भी गेंहू पिसवाने भेजे तो गेंहू की बोरी में गिनकर 11 तुलसी के दाने डाल दें. ऐसा करने से जो आटा आप खाने के लिए इस्तेमाल करेंगे, उसका घर के सदस्यों पर सकारात्क प्रभाव पड़ेगा.
5
गेंहू पिसवाने के दौरान इन उपायों को करने से कभी कोई रोग आपको नहीं होगा. मन और शरीर दोनों स्वस्थ्य रहेंगे.