Hair Fall: बालों के झड़ने के लिए कौन से ग्रह जिम्मेदार होता है?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शरीर के हर अंग का संबंध किसी न किसी ग्रह से होता है. इस दौरान व्यक्ति को कोई दवाई या घरेलू नुस्खा भी आराम नहीं पहुंचाता. ऐसे में अगर बाल झड़ना बंद नहीं हो रहे हैं तो कौन से ग्रह को मजबूत करें जानें.
जीवन में बार-बार अड़चनें, मानसिक तनाव या असफलता आती है, तो बालों की स्थिति भी बिगड़ने लगती है. ऐसा बुध की ऊर्जा के असंतुलन के कारण हो सकता है.
जीवन में बार-बार अड़चनें, मानसिक तनाव या असफलता आती है, तो बालों की स्थिति भी बिगड़ने लगती है. ऐसा बुध की ऊर्जा के असंतुलन के कारण हो सकता है.
यदि व्यक्ति की कुंडली में राहु, धनु या वृश्चिक स्थान पर विराजमान हो और सूर्य पर इसकी दृष्टि पड़ रही हो तब बाल झड़ना बंद ही नहीं होते हैं. राहु को मजबूत करने के लिए सिर ढकने की सलाह दी जाती है.
कुंडली में अष्टम या द्वादश भाव में शनि का स्थित होना भी बाल झड़ने का कारण हो सकता है. ऐसे में शनि से संबंधित चीजों का दान करें. साथ ही भृंगराज या नीम का तेल बालों में उपयोग करें, क्योंकि ये शनि की प्रकृति के अनुकूल माने जाते हैं.
कुंडली में अष्टम या द्वादश भाव में शनि का स्थित होना भी बाल झड़ने का कारण हो सकता है. ऐसे में शनि से संबंधित चीजों का दान करें. साथ ही भृंगराज या नीम का तेल बालों में उपयोग करें, क्योंकि ये शनि की प्रकृति के अनुकूल माने जाते हैं.