हनुमान जी का चमत्कारी मंत्र! जाप मात्र से भय, रोग और आर्थिक संकट हो जाते हैं दूर!
कलयुग के देवता हनुमान जी हैं. उनकी निरंतर पूजा करने से व्यक्ति की समस्त परेशानियां खत्म हो जाती है. इसके साथ ही उपसर सदैव हनुमान जी की कृपा रहती है. ऐसे में हनुमान जी से जुड़े कुछ ऐसे मंत्र हैं, जिनका नियमित रूप से उच्चारण करने से व्यक्ति को जीवन में कर्ज, भय, दरिद्रता और रोग से मुक्ति मिलती है.
जब भी जीवन में स्वास्थ्य ठीक न हो तब हनुमान जी नासै रोग हरै सब पीरा मंत्र का जाप करना चाहिए. इस मंत्र के जाप करने से आत्मविश्वास में वृद्धि होती है और मन सकारात्मकता से भरा रहता है.
जीवन में लगातार आने वाली परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय । सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा। मंत्र का जाप करना चाहिए. इस मंत्र के जाप करने से हनुमान जी सदैव अपने भक्तों की रक्षा करते हैं.
किसी भी तरह की आर्थिक स्थिति या कर्ज से छुटकारा पाने के लिए हनुमान जी का ॐ महाबलाय वीराय चिरंजिवीन उद्दते। हारिणे वज्ज्र देहाय चोलन्धितमहाव्यये ।। मंत्र का जाप करना चाहिए. इस मंत्र के जाप करने से आर्थिक समस्या दूर होती है.
हनुमान जी की नियमित रूप से पूजा करने और हनुमान चालीसा का पाठ करने से जीवन में समस्त परेशानियों का अंत होता है. इसके साथ ही हनुमान जी की कृपा भी प्राप्त होती है.