Guru Pushya Yog 2023: शादी-विवाह में हो रही हो देरी, तो गुरु पुष्य योग के दिन जरुर करें ये उपाय
गुरु पुष्य नक्षत्र वाले दिन इन छोटे उपाय को करने से सभी दुख, परेशानियों को दूर किया जा सकता है. अगर विवाह में अड़चनें आ रही हो तो जानते हैं उनको कैसे दूर करें.
जिन लड़के या लड़कियों के विवाह में अड़चनें आ रही हैं या किसी कारण विवाह नहीं हो पा रहा, वह इस दिन नहाने के पानी दो चुटकी हल्दी मिलाकर स्नान करें.
सूखे नारियल के गोटे में शक्कर, तिल, तेल और आटे का मिश्रण लेकर उस नारियल के गोटे में छेद करके उसमें डाल दें तथा उसे घर के मंदिर में रखकर भगवान विष्णु और ईष्टदेव-कुलदेव का ध्यान करके शीघ्र विवाह की प्रार्थना करें.
गोटे को कहीं ऐसे स्थान पर रख आएं जहां मिट्टी में चींटियां हो वहां थोड़ी सी मिट्टी हटाकर वह गोटा वहां रख आएं जिससे आस-पास की चींटियां उस गोटे में जाकर अपना आहार ग्रहण कर सकें.
इसके बाद अपने घर लौट आऐं. ध्यान रहे घर से निकलकर एवं गोटे को रखकर पुनः घर लौटते समय बोलना नहीं है. ऐसा आपको 13 गुरुवार करने के बाद 13 शनिवार भी करना है.
इस दिन चांदी का सिक्का खरीद कर लाए और घर के मंदिर में रखें. लक्ष्मी जी की पूजा के बाद इसे तिजोरी में रख दें. इससे घर में कभी धन की कमी नहीं होगी.
दक्षिणावर्ती शंख में केसर मिश्रित दूध भरकर मां लक्ष्मी जी का अभिषेक करें, घी का दीपक जलाएं. इससे आप पर सदैव माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी.