Ganesh Chaturthi 2022: गणेश चतुर्थी पर दिल्ली के इन मंदिरों में कर सकते हैं बप्पा के दर्शन, विघ्ननों को दूर करेंगे बप्पा
पूरे भारतवर्ष में भक्त जिस त्योहार का बेसब्री से इंतजार करते हैं वह आखिर में दो दिन बाद आ ही रहा है. 31 अगस्त को 10 दिनों तक चलने वाले इस फेस्टिवल को लेकर हर कोई उत्साहित है.
कहा जाता है कि बप्पा हर किसी के विघ्ननों को दूर करने वाले भगवान हैं जिन्हें सबसे पहले पूजा जाता है.
अगर आप भी गणपति भगवान के दर्शन कर अपने विघ्ननों को दूर कर मनोकामना मांग उनके दर्शन करना चाहते हैं तो आप इस बार दिल्ली के इन फेमस मंदिरों में उनके दर्शन कर सकते हैं. अरइए जानें इन मंदिरों के बारे में.
कनॉट प्लेस का श्री गणेश मंदिर: यह मंदिर कनॉट प्लेस में स्थित है. इस मंदिर में दक्षिण भारतीय मूल के पुजारियों द्वारा हाथी के सिर वाले भगवान की एक बड़ी मूर्ति की पूजा की जाती है. इस मंदिर के अंदर 9 ग्रह के मंदिर भी हैं और दूसरे देवताओं के छोटे मंदिरों की भी पूजा होती है.
अजमेरी गेट का श्री गणेश मंदिर: इस मंदिर के बाहरी दिवारों को लाल रंग से रंगा गया है साथ ही आपको यहां काफी सुंदर जटिल कलाकृति देखने को मिलेगी. गणेश चतुर्थी के दौरान भक्त यहां दर्शन के लिए जरूर आते हैं.
मयुर विहार का श्री शुभ सिद्धि विनायक मंदिर: इस मंदिर में आप दर्शन के लिए जाए तो बप्पा के लिए फूल, नारियल, केला और सेंधा चीनी जरूर ले जाएं. इस मंदिर की बनावट तमिल वास्तुकला के तर्ज पर की गई है. यहां पर आप दोपहर और शाम को दर्शन करने आ सकते हैं क्योंकि इसी समय यहां गणेश भगवान की विशेष पूजा की जाती है.
सरोजनी नगर का श्री विनायक मंदिर: इस मंदिर में भी दक्षिण भारतीय पंरपरा के अनुसार पूजा की जाती है. यहां पर गणेश भगवान की पूजा वैदिक यज्ञ, शास्त्र पाठ और प्रसाद आदि से की जाती है.