Deepak Tips: पूजा में कौन सा दीपक जलाने से मिलेगा क्या लाभ, जानें दीया से जुड़े खास नियम
शास्त्रों के अनुसार देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए सात मुखी घी का दीपक जलाकर पूजा करनी चाहिए. मां लक्ष्मी की मध्यरात्रि में पूजा उत्तम फलदायी होती है. रात में यह दीप प्रज्वलित कर श्री सूक्त का पाठ करने से धन की तमाम समस्याएं समाप्त हो जाती है.
ज्ञान की देवी सरस्वती की उपासना के लिए दो बाती वाला गाय के घी का दीया जलाना चाहिए. कहते हैं इससे बच्चों में पढ़ाई के प्रति रूचि बढ़ती है और विद्या में वृद्धि होती है.
तीन बाती वाला दीया गणेश जी की आराधना में प्रज्वलित करना बहुत शुभ माना जाता है. खासकर बुधवार के दिन सुबह गणपति के समक्ष ये दीप जलाएं और दूर्वा अर्पित करें, इससे शुभ-लाभ की प्राप्ति होती है साथ ही बुद्धि में बढ़ोत्तरी होती है.
शनि देव के प्रकोप से बचने के लिए रोजाना या फिर शनिवार को विशेषतौर पर आटे का चौमुखी दिया बनाकर सरसों के तेल का दीया जलाएं. इससे शनि की महादशा का प्रभाव कम होता है. जीवन में सुख-समृद्धि आती है.
भगवान विष्णु और श्रीराम के भक्त उन्हें प्रसन्न करने के लिए गाय के घी का दीपक सुबह-शाम प्रज्वलित करें. इससे विवाह की अड़चने समाप्त होती है और बल,पराक्रम में वृद्धि होती है.