Vastu Tips: घर में लगा लिया ये गुलाबी फूल तो बदल जाएगा भाग्य, माना जाता है बहुत ही शुभ
पियोनिया का फूल गुलाबी रंग का होता है. इसे फूलों की रानी कहा जाता है. पियोनिया के फूल प्रेम और सौंदर्य का प्रतीक माने गए हैं. परिवार में मनमुटाव को दूर करने के लिए घर में ये पौधा लगाना बहुत लाभकारी माना जाता है.
युवक-युवतियों की शादी में अड़चने आ रही हो तो पियोनिया के फूल या पेंटिंग्स ड्राइंग रूप में लगा लें. मान्यता है इससे जल्द शादी के योग बनते हैं और मनचाहा जीवनसाथी पाने की इच्छा भी पूरी होती है.
खुशहाल जीवन के लिए पियोनिया का पौधा दक्षिण पश्चिम दिशा के कोने में लगाएं. इससे संपन्नता आती है और धन आगमन के रास्ते खुलते हैं. समृद्धि का वास होता है.
कहते हैं कि पियोनिया का पौधा मेनगेट के दाएं ओर लगाने से बुरी शक्तियां घर में प्रवेश नहीं करती. यह पौधा सारी नेगेटिविटी को दूर करता है.
पति-पत्नी के बीच आए दिन झगड़े या आपसी सामंजस नहीं बन पाता तो पियोनिया का पौधा बेडरूम में लगाना चाहिए. इसकी पेंटिंग्स भी लगा सकते हैं इससे दांपत्य जीवन में मधुरता आती है.