घर में ये कार्य करने से बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, कभी खाली नहीं होगी तिजोरी
जीवन में सफल और अमीर बनने के लिए हर व्यक्ति दिन रात भरपूर मेहनत करता है. लेकिन कई बार तमाम कोशिशों के बाद भी व्यक्ति को सफलता हासिल नहीं हो पाती.
कई बार कुंडली में ग्रहों की स्थिति खराब होने पर भी व्यक्ति का भाग्य साथ नहीं देता. इस स्थिति में भी व्यक्ति को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. ज्योतिष के अनुसार मां लक्ष्मी के साथ भगवान विष्णु की कृपा भी जरूरी है. इसलिए मां लक्ष्मी के प्रसन्न करने के लिए कुछ खास उपाय करना जरूरी है.
मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए एक सुपारी पर कलावा अच्छी तरह से लपेट दें. इसके बाद इसे पूजा घर में रख दें. सुपारी पर फूल, कुमकुम, अक्षत लगाएं और विधि-विधान के साथ पूजा करें. फिर मां लक्ष्मी के सम्मुख मन की बात कहें और पूजी हुई सुपारी को तिजोरी में रख दें.
नियमित रूप से सरसों के तेल का दीपक जलाकर घर के प्रवेश द्वार पर रख दें. और फिर पीछे मुड़कर न देखें.
ज्योतिष शास्त्र अनुसार महालक्ष्मी का पूजन करते समय पीली कौड़ियों का इस्तेमाल अवश्य करें. ऐसा करने से महालक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. और धन-धान्य में वृद्धि होती है.
नियमित रूप से तुलसी माता के सामने घी का दीपक जलाएं. मान्यता है कि तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी का वास होता है. ऐसा करने से मां लक्ष्मी के साथ भगवान विष्णु की कृपा बनी रहती है.
शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी को शंख, कमल का फूल, मखाने, कौड़ी आदि चढ़ाने से मां जल्दी प्रसन्न होती हैं.
नियमित माथे पर चंदन का तिलक लगाने से सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है. इसलिए घर से बाहर निकलते समय चंदन का तिलक अवश्य लगाएं.
सामर्थ्य अनुसार दान आदि करने से भक्तों की सभी मुरादें पूरी होती हैं.