Shukra pradosh Vrat 2022: शुक्र प्रदोष में इन 5 उपायों से भोलेनाथ को करें प्रसन्न, धन में होगी वृद्धि
शत्रु पर विजय हासिल करने के लिए शुक्र प्रदोष व्रत के दिन शिव के पंचाक्षरी मंत्र ऊँ नमः शिवाय का प्रदोष काल में 5 माला जाप करें और शिवलिंग पर शमी पत्र चढ़ाएं. इससे दुश्मनों से छुटकारा पाने में मदद मिलेगी.
कोर्ट कचेहरी के मामलों में परेशान हैं. आए दिन कोई नई मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है तो प्रदोष व्रत में शिवलिंग का गंगाजल से अभिषेक करें. 21 बेलपत्र शिवलिंग पर चढ़ाएं. मान्यता है इससे तमाम परेशानियों का अंत हो जाएगा
पैसा हाथ में नहीं टिकता या फिर कर्ज के बोझ बढ़ता ही जा रहा है तो शुक्र प्रदोष व्रत में भोलेनाथ का शहद से अभिषेक करें. इस दौरान ॐ ऋणमुक्तेश्वराय नमः शिवाय का एक माला जाप करें. ऐसा करने पर धन स्थिर होगा और जल्द कर्ज से छुटकारा मिलेगा.
शुक्र प्रदोष व्रत में शिव जी के साथ मां लक्ष्मी की पूजा उत्तम फलदायी मानी गई है. शाम को महालक्ष्मी को कमलगट्टा और एक कौड़ी पूजा में चढ़ाएं. इसके बाद अगले दिन इसे अपने धन स्थान पर रख दें. कहते हैं इससे दरिद्रता दूर होती है. पैसों का आगमन होगा.
दांपत्य जीवन में खुशहाली के लिए शंकर-पार्वती की पूजा श्रेष्ठ होती है. शुक्र प्रदोष व्रत वाले दिन पति-पत्नी एक साथ शिव मंदिर में जहां शंकर पार्वती की मूर्ति एक साथ हो. अब मौली को सात बार शिव पार्वती जी पर लपेट दें. ध्यान रहे धागा टूटे न. मान्यता है इससे वैवाहिक जीवन में मधुरता आती है. विवाद खत्म होता है.