Christmas 2025: चीन और सऊदी अरब समेत विश्व के 6 देश जहां क्रिसमस सेलिब्रेशन पर लगा बैन!
उत्तर कोरिया आधिकारिक तरीके से क्रिसमस पर बैन नहीं लगाता है, लेकिन यह उन देशों में शामिल है, जो क्रिसमस के प्रति अच्छा रवैया नहीं रखता है. नास्तिक देश होने के तौर पर उत्तर कोरिया में किसी भी तरह की प्रार्थना सभा की अनुमति नहीं है.
सऊदी अरब में प्रवासी लोग इसे गुप्त तरीके से मानते हैं. सऊदी अरब में क्रिसमस या हैलोवीन जैसे समारोह को प्रोत्साहित नहीं किया जाता है.
चीन में 1949 से ही क्रिसमस और ईसाई धर्म पर बैन लगा दिया था. चीन में क्रिसमस के मौके पर नेशनल हॉलिडे नहीं होता है, लेकिन लोग बाहर जाकर इसे अपने तरीके से मनाते हैं. सख्त नियमों के कारण किसी को भी सार्वजनिक रूप से कैरोग गाने की अनुमति नहीं है.
इंग्लैंड में गृहयुद्ध के दौरान राजशाही को जड़ से खत्म करने और प्रिंस चार्ल्स प्रथम को फांसी देने के बाद अंग्रेज सैन्य और राजनीतिक नेता ओलिवर क्रॉमवेल ने क्रिसमस पर पूरी तरह से बैन लगा दिया.
ब्रुनेई देश में भी सार्वजनिक स्थानों पर क्रिसमस सेलिब्रेशन करने पर बैन है. ऐसा करते पकड़े जाने पर जुर्माना और जेल की सजा हो सकती है. इसके साथ ही सांता क्लॉस की टोपी, मोमबत्तियां, धार्मिक भजन और सजावट पर प्रतिबंध है.
ताजिकिस्तान के शिक्षा मंत्रालय ने क्रिसमस ट्री, उपहारों का लेना-देना और आतिशबाजी पर बैन लगा दिया है. साल 2014 में ताजिकिस्तान की सरकार ने सांता क्लॉस पर भी प्रतिबंध लगा दिया था. इसके अलावा ताजिकिस्तान में हैलोवीन फेस्टिवल पर भी बैन लगा हुआ है.