Vastu Tips: वास्तु की ये 3 गलतियां घर का इलेक्ट्रॉनिक सामान बार-बार करती हैं खराब
घर में ऊर्जा के असंतुलन का सीधा असर घर की इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं पर पड़ता है. वास्तु के अनुसार इलेक्ट्रॉनिक उपकरण अग्नि तत्त्व से जुड़े होते हैं, इसलिए इन्हें सही दिशा में न रखने पर घर के ऊर्जा संतुलन में बाधा आती है.
राहु की बुरी दशा और घर में बेतरतीब तरीके से घर में रखे गए इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे फ्रिज, टीवी, आरओ, मिक्सर, लाइट, पंखा आदि की इनकी खराबी की वजह माने जाते हैं. घर में किसी व्यक्ति का राहु खराब हो तो ये समस्या बार-बार आती है.
राहु की बुरी दशा आर्थिक तंगी लाती है और किसी ना किसी बहाने से इंसान के घर से पैसा निकलता ही रहता है और इंसान को धन संचित करने में समस्याओं का सामना करना पड़ जाता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, छत पर कूड़ा-करकट जैसे कि टूटे-फूटे या खराब सामान को रखने से घरवालों की कुंडली में राहु ग्रह की स्थिति कमजोर होती है. इसके अलावा छत पर हर समय मिट्टी रहना भी शुभ नहीं होता है. इससे भी राहु ग्रह की स्थिति कमजोर होती है.
राहु को शांत करने के लिए शनिवार के दिन अगर आप किसी मंदिर में बिजली से जुड़ा कोई भी उपकरण दान करते हैं.
इसके अलावा हर दिन भोलेनाथ पर एक लौटा जल चढ़ाएं. महादेव की पूजा से राहु केतु और समस्त ग्रहों की अशुभता दूर होती है. इलेक्ट्रॉनिक सामान में खराबी की समस्या से राहत मिलती है.