नए साल के लिए कपल्स तय करें ये 12 गोल, हर महीना बीतेगा बेहद खूबसूरत
नए साल की शुरुआत से पहले अपनी रिश्तों से बुरी आदतों को बाहर निकाल दें. नए साल पर लोग कुछ संकल्प और वादे लेते हैं ताकि उनका रिश्ता और मजबूत बन जाए. तो चलिए जानें नए साल पर रिलेशनशिप को मजबूत बनाने के तरीके . एक दूसरे से कभी झूठ न बोलें. क्योंकि झूठ रिलेशनशिप को कमजोर करता है. अपने पार्टनर से यह वादा करें कि वह झूठ नहीं बोलेंगे. एक दूसरे से साफ मन से हर बात शेयर करेंगे.
हफ्ते में एक दिन ऐसा होगा जब पूरा वक्त अपने पार्टनर को दें. हर दिन तो स्पेशल फिल करवाना मुमकिन नहीं है लेकिन एक दूसरे से वादा करें कि हफ्ते में एक दिन या कोई शाम उन्हें स्पेशल फिल करवाएं. इस दौरान एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करें.
पार्टनर की पसंद का खास ख्याल रखें- एक दूसरे को समझे और पसंद का खास ख्याल रखें. नए साल में आप अपने पार्टनर से वादा करें कि आप उनके पसंद का खास ख्याल रखें.
जब रात को सोने जाए तो कोशिश करें कि कुछ मिनट एक दूसरे से बात करें. आप दोनों की सोने की टाइमिंग एक जैसी हो. अगर ज्यादा काम की वजह से सोने की टाइमिंग एक जैसी नहीं है तो उठने की टाइमिंग एक रहे तो अच्छा है.
जब भी एक दूसरे के साथ रहे तो फोन का इस्तेमाल कम करें. कई बार ऐसा होता है कि कपल्स एक दूसरे को वक्त देने से ज्यादा फोन पर अपना ज्यादा वक्त देते हैं.
कपल्स का एक फ्रेंड सर्कल होना चाहिए ताकि वह अपने दोस्तों के साथ समय-समय पर आउटिंग कर सके.