कैसे समझें सीने में हो रहा दर्द तो हार्ट अटैक ही है, जानें लक्षण!
कई बार हमारे शरीर में कुछ बदलाव होते हैं लेकिन हम होनें इग्नोर कर देते हैं लेकिन यह बदलाव हार्ट अटैक जैसी जानलेवा बीमारी की शुरुआती संकेत हो सकते हैं .
हार्ट अटैक में सीने में जो दर्द होता है वह काफी तेज और लगातार चलने वाला होता है. यह दर्द आमतौर पर छाती के भीतरी हिस्से में होता है.सांस लेने चलने पर भी दर्द हो रहा है तो समझना चाहिए यह हार्ट अटैक का संकेत हैं.
बिना किसी वजह के तेज पसीना आना. यदि आपको बैठे-बैठे, सोते समय या फिर कम गर्मी में भी अचानक तेज पसीना आने लगे, तो इसे हल्के में न लें. कई बार हार्ट अटैक से पहले शरीर से तेजपसीना आना इसका एक संकेत हो होता है.
हार्ट अटैक की शुरुआत में शरीर के बाएं हिस्से में कमजोरी का अहसास होना एक आम लक्षण है. यदि आपको बिना किसी वजह के बाएं हाथ, कंधे या जबड़े में कमजोरी या दर्द महसूस हो तो इसे हल्के में न लें.
अगर आप बिना किसी फिजिकल एक्टिविटी के भी बहुत थकान महसूस कर रहे हैं. यह हार्ट के पहले का संकेत हो सकता है.